Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 08

3 years ago 2.5K Views
Q :  

किस देश की सरकार ने कार्पोरेट अस्तित्व नुकसान पहुँचाने के हवाला देते हुए ट्विटर पर बेमियादी प्रतिबन्ध लगा दिया है?

(A) मोरिशश

(B) कनाडा

(C) नाइजीरिया सरकार

(D) ईरान

Correct Answer : C

Q :  

फेसबुक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को कब तक के लिए सस्पेंड कर दिया है?

(A) 7 जनवरी 2023

(B) 9 जनवरी 2023

(C) 8 जनवरी 2023

(D) 4 जनवरी 2023

Correct Answer : A

Q :  

आईयूसीएन ने मछली की किस प्रजाति को लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी से बाहर करने का फैसला किया है?

(A) व्हेल प्रजाति

(B) सार्स प्रजाति

(C) ब्लू-फिन महासीर प्रजाति

(D) कोविड प्रजाति

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष ‘विश्व दुग्ध दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 01 जून

(B) 02 जून

(C) 31st मई

(D) 30th मई

Correct Answer : A

Q :  

केंद्र सरकार ने किस पात्रता परीक्षा को पास करने के बाद उसके प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है?

(A) Teacher Eligibility Test (TET)

(B) RTET

(C) SSC

(D) BSTC

Correct Answer : A

Q :  

न्यूजीलैंड का कौन सा खिलाड़ी इंग्लैंड सरजमीं पर पहले ही टेस्ट (डेब्यू) में सबसे ज्यादा रन (200 रन) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं?

(A) नरेंद्र बरागटा

(B) अमित शाह

(C) डेवोन कॉनवे

(D) लालू प्रसाद यादव

Correct Answer : C

Q :  

असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात साहित्यकार का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?

(A) नरेंद्र बरागटा

(B) लक्ष्मीनंदन बोरा

(C) अमित शाह

(D) लालू प्रसाद यादव

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today