Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 30

3 years ago 2.2K द्रश्य

भारतीय क्रेंद्र और राज्य सरकार द्वारा वर्ष भर रेलवे, बैंक, पुलिस, आर्मी आदि जैसे विभिन्न विभागो मे सरकारी नौकरी निकलती रहती हैं, जिन पर हजारों उम्मीदवार एक वर्ष पहले से ही तैयारी में जुट जाते हैं। वहीं,अगर आपको इन प्रतियागी परीक्षाओं में दूसरो से आगे निकलना हैं तो आपको जनरल नॉलेज के विषय में अपनी अच्छी पकड़ बनाने की आवश्यकता हैं। सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसके प्रश्न सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते है। 

यहां हम नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नों के साथ दैनिक रुप से सामान्य ज्ञान से संबन्धित चुनिंदा सवालों को उनके उत्तर (मई 30) के साथ प्रदान कर रहे हैं। इस लेख में दिए गये यह सभी प्रश्न आपको संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगें।

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021

Q :  

सैंक्सिंगडुई (Sanxingdui) शहर में छह बलि के गड्ढे (sacrificial pits) खोजे गए हैं, यह किस देश में स्थित है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) ईरान

(D) चीन

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में चर्चा में रहा टाइग्रे (Tigray) किस देश में स्थित एक शहर है?

(A) चीन

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : A

Q :  

यूनाइटेड किंगडम ने हाल ही में किस देश के साथ मुक्त व्यापार वार्ता शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की?

(A) भारत

(B) नेपाल

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : A

Q :  

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के अड्डू शहर में भारत के एक नए वाणिज्य दूतावास को खोलने की मंजूरी दे दी है?

(A) श्रीलंका

(B) भूटान

(C) बांग्लादेश

(D) मालदीव

Correct Answer : D

Q :  

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए डायरेक्टर के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) सुबोध जायसवाल

(C) मोहन अग्रवाल

(D) अनिल कुमार सिंह

Correct Answer : B

Q :  

भारत और किस देश ने दो प्रमुख रक्षा समझौतों का नवीनीकरण किया है जो समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं?

(A) नेपाल

(B) ओमान

(C) कतर

(D) इराक

Correct Answer : B

Q :  

विश्व थायराइड दिवस (World Thyroid Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी

(B) मई 25

(C) 12 मार्च

(D) 30 जुलाई

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें