Get Started

नवीनतम और महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र जीके प्रश्न

2 years ago 3.6K द्रश्य
Q :  

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?

(A) उद्योग

(B) परिवहन एवं संचार

(C) ऊर्जा

(D) भारी उद्योग

Correct Answer : B

Q :  

भारत में सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी ?

(A) 2nd

(B) 3rd

(C) 4th

(D) 7th

Correct Answer : A

Q :  

मॉडवेट का सम्बन्ध है ?

(A) व्यापार कर से

(B) केन्द्रीय आबकारी कर से

(C) सम्पत्ति कर से

(D) आय कर से

Correct Answer : A

Q :  

भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?

(A) आय कर से

(B) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से

(C) आयात शूल्क से

(D) निगम कर से

Correct Answer : D

Q :  

हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है ?

(A) रक्षा व्यय

(B) बड़े उत्पादन

(C) पूँजी व्यय

(D) ब्याज की अदायगी

Correct Answer : D

Q :  

भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला गया था ?

(A) 1944

(B) 1950

(C) 1974

(D) 1955

Correct Answer : A

Q :  

आर्थिक नियोजन विषय है ?

(A) संघ सूची का

(B) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

(C) समवर्ती सूची का

(D) राज्य सूची का

Correct Answer : C

Q :  

किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी ?

(A) 1st

(B) 2nd

(C) 5th

(D) 6th

Correct Answer : B

Q :  

कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?

(A) राष्ट्रीय किसान आयोग

(B) योजना आयोग

(C) भारतीय खाद्य निगम

(D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

Correct Answer : D

Q :  

खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ?

(A) 1st

(B) 2nd

(C) 3rd

(D) 4th

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें