Get Started

लेटेस्ट करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवंबर 30

3 years ago 3.7K द्रश्य
Q :  

आज आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सरकारों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

(A) मोहन शर्मा

(B) प्रकाश वर्मा

(C) उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडु

(D) रोहित सिंह

Correct Answer : C

Q :  

खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में किनको शामिल किया है?

(A) दुती चंद, केटी इरफान, अनु रानी,शिवपाल सिंह, आरोकिया राजीव, नोह निर्मल टॉम, एलेक्स एंथनी, एमआर पुवम्मा

(B) केटी इरफान, अनु रानी,शिवपाल सिंह, आरोकिया राजीव, नोह निर्मल टॉम, एलेक्स एंथनी, एमआर पुवम्मा

(C) दुती चंद, अनु रानी,शिवपाल सिंह, आरोकिया राजीव, नोह निर्मल टॉम, एलेक्स एंथनी, एमआर पुवम्मा

(D) दुती चंद, केटी इरफान, आरोकिया राजीव, नोह निर्मल टॉम, एलेक्स एंथनी, एमआर पुवम्मा

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की है?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Q :  

कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कितने प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है?

(A) 7.0 प्रतिशत

(B) 7.3 प्रतिशत

(C) 7.5 प्रतिशत

(D) 7.4 प्रतिशत

Correct Answer : C

Q :  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने विकेट से हरा दिया है?

(A) 66 रन

(B) 46 रन

(C) 60 रन

(D) 56 रन

Correct Answer : A

Q :  

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 43वीं अध्यक्ष कौन बन गयी हैं?

(A) बीबी जागीर कौर

(B) मोहन शर्मा

(C) प्रकाश वर्मा

(D) रोहित सिंह

Correct Answer : A

Q :  

इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 में किस अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीता है?

(A) मोहन शर्मा

(B) प्रकाश वर्मा

(C) बिली बैरेट

(D) रोहित सिंह

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें