Get Started

नवीनतम करंट अफेयर प्रश्न मार्च 23

4 years ago 2.6K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों ने 'मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम' के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है?

(A) Ladahk

(B) दिल्ली

(C) हरियाणा

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र ने रु। प्रस्तावित किया है। 1, 01,428 करोड़ का बजट, किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश के लिए सबसे अधिक बजट अनुमान है?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) मध्य प्रदेश

(C) लद्दाख

(D) नई दिल्ली

Correct Answer : A

Q :  

20 मार्च को राज्य सभा में संविधान की प्रस्तावना से किस शब्द को हटाने का प्रस्ताव रखा जाना है?

(A) समाजवाद

(B) वफ़ादारी

(C) आर्थिक

(D) भाईचारे

Correct Answer : A

Q :  

बनिहाल से कटरा रेलवे लिंक किस वर्ष तक पूरा हो जाएगा?

(A) 2020

(B) 2022

(C) 2023

(D) 2021

Correct Answer : B

Q :  

भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने 19 मार्च 2020 को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली?

(A) टी एस ठाकुर

(B) रंजन गोगोई

(C) दीपक मिश्रा

(D) जगदीश सिंह खेहर

Correct Answer : D

Q :  

DAC ने कितने तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है?

(A) 73

(B) 79

(C) 83

(D) 89

Correct Answer : C

Q :  

देश में स्थापित रूफटॉप सौर संयंत्रों की कुल क्षमता क्या है?

(A) 1,342 मेगावाट

(B) 1,922 मेगावाट

(C) 1,752 मेगावाट

(D) 1,522 मेगावाट

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें