Get Started

नवीनतम सामान्य ज्ञान 2020

5 years ago 10.6K द्रश्य
Q :  

सिंधु जल संधि 1960 भारत और _____ के बीच एक समझौता है।

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) नेपाल

Correct Answer : B
Explanation :
1960 की सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच एक समझौता है।



Q :  

निम्नलिखित में से किसे "बिहार के गांधी" के रूप में जाना जाता है ? 

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B) बाबू कुंवर सिंह

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
1950 में जब भारत एक गणतंत्र बना, तो संविधान सभा द्वारा राजेंद्र प्रसाद को इसके पहले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। उन्हें बिहार के गांधी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने "महात्मा गांधी और बिहार, कुछ यादें" नामक पुस्तक लिखी।



Q :  

वित्तीय आपातकाल किस लेख के तहत आता है ?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 360

(D) इनमे से कोई नहीं।

Correct Answer : C
Explanation :
वित्तीय आपातकाल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 360 के अंतर्गत आता है।



Q :  

स्वतंत्र भारत के समय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ? 

(A) क्लेमेंट रिचर्ड एटली

(B) विंस्टन चर्चिल

(C) रॉबर्ट वालपोल

(D) मार्गरेट थैचर

Correct Answer : A
Explanation :
स्वतंत्र भारत के समय क्लेमेंट रिचर्ड एटली ब्रिटिश प्रधान मंत्री थे। 1947 में जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली तब वह प्रधान मंत्री थे।



Q :  

साओ जोआओ उत्सव के दौरान, गोवा के लोग एक दूसरे को  भेंट करते हैं । 

(A) जौ की मदिरा

(B) फल

(C) मछली

(D) फूल

Correct Answer : B

Q :  

अल्पना किस राज्य की एक पारंपरिक लोक कला है?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Correct Answer : B

Q :  

नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है? 

(A) गंगा

(B) सतलज

(C) महानदी

(D) गोदावरी

Correct Answer : D

Q :  

गुरुमुखी, डोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?

(A) ब्राह्मी लिपि

(B) सारदा लिपि

(C) टांकरी लिपि

(D) कुषाण लिपि

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें