भारत ने हाल ही में, दिसम्बर 2021 में मिशन गगनयान लांच करने की घोषणा की है, बताइए यह करने वाला भारत दुनिया का कौनसा देश होगा?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) आठवा
एडमिरल गोर्शकोव, भारत द्वारा आयातित सोवियत विमान वाहक का नाम अब रखा गया है -
(A) आईएनएस विक्रांत
(B) आईएनएस विक्रमादित्य
(C) आईएनएस विराट
(D) आईएनएस विशाल
निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैवी व्हीकल फैक्ट्री स्थित है?
(A) कानपुर
(B) खड़की
(C) अवधी
(D) 24 परगना
निम्नलिखित में से किस देश से भारत ने पिलाटस पीसी -7 ट्रेनर विमान खरीदा है
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) स्विट्जरलैंड
(D) जर्मनी
कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?
(A) राहुल गाँधी
(B) उद्दव ठाकरे
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नीतीश कुमार
किस टीम ने हाल ही में, प्रो कबड्डी सीजन-6 का खिताब जीता है?
(A) गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स
(B) दबंग दिल्ली
(C) पुणेरी पलटन
(D) बेंगलुरू बुल्स
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) छतीसगढ़
(D) सिक्किम
हाल ही में, कौन तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) एंडी मरे
(D) रोजर फेडरर
RBI ने हाल ही में, किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है?
(A) अभिनव मिश्रा
(B) सुरेश प्रताप सिंह
(C) नंदन नीलेकणि
(D) जमन रखिला
हाल ही में, 04 जनवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया, बताइए यह कौनसा अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस था?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पांचवा
(D) आठवा
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें