"ग्लोबल वार्मिंग” से निम्न में से क्या परिणाम अपेक्षित है?
(A) समुद्री स्तर में वृद्धि
(B) फसलों में बदलाव
(C) तट रेखा में बदलाव
(D) सभी विकल्प सही हैं
नरम मिट्टी की अप्रशिक्षित अपरूपण शक्ति को प्रयोगशाला में निर्धारित किया जा सकता है -
(A) प्रत्यक्ष अपरूपण परीक्षण
(B) फलक अपरूपण परीक्षण
(C) त्रिअक्षीय संपीड़न परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे
(A) लाई मैकाले
(B) सर जान मार्शल
(C) लाई क्लाइव
(D) कर्नल टाड
'जंगलनामा' पुस्तक किसने लिखी?
(A) अमिताव घोष
(B) निरुपमा राव
(C) चेतन भगत
(D) विजय गोखले
निम्नलिखित में से कौन सा स्वतंत्रता के बाद विकसित पहला बंदरगाह था?
(A) मोरमुगाओ बंदरगाह
(B) तूतीकोरिन बंदरगाह
(C) मुंबई बंदरगाह
(D) कांडला बंदरगाह
भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप देश कौन-सा है?
(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) मॉरीशस
(D) मेडागास्कर
संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष
काकोरी षड्यंत्र के तहत काकोरी और लखनऊ के बीच में ट्रेन में डकैती हुई थी।
(A) 1931
(B) 1919
(C) 1925
(D) 1929
स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) शारदा मुखर्जी
(C) फातिमा बीवी
(D) सरोजिनी नायडू
इनमें से कौन-सा प्रकाश संश्लेषण का स्थल है और यह पर्णहरित में भी शामिल है?
(A) हरितलवक
(B) रसधानी
(C) कोशिकाद्रव्य
(D) केन्द्रिका
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें