Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्त्य (HCF) प्रश्न

4 years ago 29.7K द्रश्य
Q :  

एक संख्या को जब 10 से भाग दिया जाता है, तो 9 शेष बचता है, जब 9 से भाग दिया जाता है, तो 8 शेष बचता है और 8 से भाग दिया जाता है, तो 7 शेष बचता है, तो संख्या ज्ञात करें ? 

(A) 359

(B) 1359

(C) 1539

(D) 539

Correct Answer : A

Q :  

24 आडू 36 खुबानी और 60 केले है, जिन्हें कुछ पक्तियों में इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है, कि प्रत्येक पंक्ति में केवल एक प्रकार के समान फल हो, तो इस प्रकार सभी फलों को व्यवस्थित करने के लिए कितने पक्तियों की आवश्यकता होगी? 

(A) 10

(B) 6

(C) 12

(D) 9

Correct Answer : A

Q :  

वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसमें 5 जोड देने पर प्राप्त संख्या 24, 32, 36 तथा 54 प्रत्येक से विभाजित होती है ? 

(A) 571

(B) 427

(C) 869

(D) 859

Correct Answer : D

Q :  

यदि एक कक्षा के छात्र 6 या 8 या 10 का एक निश्चित समूह बना सकते है तब कक्षा में छात्रों की न्यूनतम संख्या आवश्यक रूप से होगी । 

(A) 180

(B) 240

(C) 60

(D) 120

Correct Answer : D

Q :  

एक भिन्न के अंश में से 4 घटाने पर हर में 11 जोड़ने पर भिन्न   हो जाती है । यदि उनके अंश तथा हर में क्रमश : 2 और 1 जोड़े जाते हैं तो यह . हो जाती है । भिन्न के अंश तथा 3 हर का ल.स. ज्ञात करें । 

(A) 5

(B) 70

(C) 14

(D) 350

Correct Answer : B

Q :  

1936 में से वह कौन-सी न्यूनतम संख्या घटायी जाए कि प्राप्त संख्या को 9,10 तथा 15 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 7 शेष बचे? 

(A) 39

(B) 30

(C) 37

(D) 36

Correct Answer : A

Q :  

वह न्यूनतम संख्या क्या है, जिसे 4, 5 तथा 6 से भाग देने पर क्रमशः 1, 2 तथा 3 शेष बचता है ?

(A) 61

(B) 63

(C) 57

(D) 59

Correct Answer : C

Q :  

एक किसान के पास 945 गायें तथा 2475 भेड़े हैं, वह उन्हें झुंडों में इस तरह बाँटता है कि प्रत्येक झुंड में बराबर पशु हो और गाय तथा भेंड़े अलग-अलग हो, यदि ये झुंड जितना बड़ा हो सकता है उतना बड़ा हो, तो एक झुंड मे कितने पशु हैं तथा झुंडों की संख्या कितनी है ? 

(A) 45 और 76

(B) 46 और 75

(C) 15 और 228

(D) 9 और 380

Correct Answer : A

Q :  

दो संख्याओ के ल.स. तथा म.स. का गुणनफल 24 है । उन संख्याओं के बीच का अंतर 2 है , तो संख्याएँ ज्ञात करें । 

(A) 2 और 4

(B) 6 और 4

(C) 8 और 6

(D) 8 और 10

Correct Answer : B

Q :  

एक दूधवाले के पास एक केन में 75 ली. दूध है तथा दूसरे केन में 45 ली. दूध है । उसके पात्र की अधिकतम क्षमता क्या होगी, जो दोनों केनों के दूध की मात्रा को माप सके ? 

(A) 15 लीटर

(B) 25 लीटर

(C) 1 लीटर

(D) 5 लीटर

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें