Q.41. X तथा Y को दो सामान राशियाँ 7.5% वार्षिक दर से क्रमश: 4 वर्ष तथा 5 वर्ष के लिए उधार दी गई. यदि इनके द्वारा दिए गये ब्याज में रु 150 का अंतर हो, तो प्रत्येक दी गई राशी कितनी है ?
(A) रु 500
(B) रु 1000
(C) रु 2000
(D) रु 3000
Q.42. एक राशी का साधारण ब्याज की किसी दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश किया गया. यदि यह निवेश 3% अधिक ब्याज की दर पर किया जाता, तो रु 72 अधिक मिलते. यह राशी कितनी है?
(A) रु 1200
(B) रु 1500
(C) रु 1600
(D) रु 1800
Q.43. किशी धनराशी पर 8% वार्षिक दर से 6 वर्ष में उचित साधारण ब्याज रु 1200 है. इस मूलधन से तिगुनी राशी पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के अन्त में साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) रु 3750
(B) रु 1250
(C) रु 3650
(D) रु 1950
(E) इनमे से कोई नहीं
Q.44. समिता ने 6% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर कोई ऋण लिया. यह दर प्रति वर्ष 1.5% वार्षिक दर से बढती है| तीन वर्ष की समाप्ति पर वह रु 8190 ब्याज के रूप में देती है| यह ऋण-राशी कितनी है ?
(A) रु 3600
(B) रु 35400
(C) रु 36800
(D) निर्धारित नहीं की जा सकती है
(E) इनमे से कोई नहीं
Q.45. A ने B को रु 5000, 2 वर्ष के लिए तथा C को रु 3000, 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक ही दर से उधार दिए | उसने उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल रु 2200 प्राप्त किये| ब्याज की वार्षिक दर कितनी है?
(A) 5%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 10%
If you have any query related Maths Questions and Answers in Hindi, you can ask me in the comment section. To more practice of Maths Questions and Answers in Hindi visit next page.
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें