Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैथेमेटिकल सीरिज प्रश्न

Last year 160.9K द्रश्य
Q :  पाँच संख्याओं का औसत 20 है। यदि प्रत्येक संख्या 2 से गुणा की जाती है, तो नया औसत क्या होगा?

(A) 30

(B) 40

(C) 50

(D) 60

Correct Answer : B

Q :  सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार के लिए औसत 41 डिग्री सेल्सियस था, और गुरुवार के लिए 45 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को तापमान क्या था?

(A) 42 degree

(B) 50 degree

(C) 45 degree

(D) 40 degree

Correct Answer : A

Q :  लड़कों और लड़कियों के एक समूह का औसत वजन 38 किलोग्राम है। लड़कों का औसत वजन 42 किलोग्राम है और लड़कियों का वजन 33 किलोग्राम है। अगर लड़कों की संख्या 25 है तो लड़कियों की संख्या …… है।

(A) 20

(B) 33

(C) 38

(D) 22

Correct Answer : A

Q :  एक कक्षा में 40 लड़के हैं और उनकी औसत आयु 16 वर्ष है। तभी 17 वर्ष का एक लड़का चला जाता है और उसकी जगह दूसरा लड़का आ जाता है तो औसत आयु 15.875 वर्ष हो जाती है। तदनुसार नए लड़के की आयु बताइये-

(A) 12 वर्ष

(B) 14.5 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 17 वर्ष

Correct Answer : A

Q :  20 प्रेक्षणों का औसत मान 75 प्राप्त हुआ। बाद में पता चला कि उनमें 97 को 79 पढ़ लिया गया था। तदनुसार सही औसत मान कितना था?

(A) 75.7

(B) 75.8

(C) 75.9

(D) 75.6

Correct Answer : C

Q :  A, B तथा C की दैनिक आय 450 रूपये है। यदि A तथा B की औसत दैनिक आय 400 रूपये एंव B तथा C की औसत दैनिक आय 430 रूपये है, तो B की दैनिक आय होगी?

(A) 300 रूपये

(B) 310 रूपये

(C) 415 रूपये

(D) 425 रूपये

Correct Answer : B

Q :  तीन संख्याओं का औसत 40 है। इनमें पहली संख्या, दूसरी की दुगुनी है और दूसरी संख्या, तीसरी संख्या की तिगुनी है। तदनुसार सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या का अंतर कितना है?

(A) 30

(B) 36

(C) 46

(D) 60

Correct Answer : D

Q :  

A , B तथा C ने अपनी पूँजी क्रमश : 1 : 2 : 4 के अनुपात में निवेश करके एक व्यापार शुरू किया । 6 माह के बाद A ने निवेशित पूँजी का आधा से अधिक भाग और B ने अपनी निवशित पूँजी के बराबर धनराशि और निवेश की , जबकि C ने अपनी निवेशित पूँजी का  भाग वापस निकाल लिया । ज्ञात करें वर्ष के अन्त में उन्हें किस अनुपात में लाभ मिलेगा ? 

(A) 5 : 12 : 13

(B) 5 : 11 : 14

(C) 5 : 12 : 14

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

किसी व्यापार को शुरु करने के लिए जितनी पूँजी की आवश्यकता थी उसका 30 % A ने,  भाग B ने तथा शेष पूँजी C ने निवेश की । यदि वर्ष के अन्त में कुल ₹  4000 का लाभ हुआ हो, जो B द्वारा प्रदत्त पँजी का 20 % है तब C ने उस व्यापार में कितनी पूंजीनिवेश की ? 

(A) ₹ 25000

(B) ₹ 10000

(C) ₹ 15000

(D) ₹ 12450

Correct Answer : C

Q :  

किसी व्यापार में तीन साझेदार A , B तथा C क्रमशः 42000, ₹48000 तथा ₹32000 निवेश करते हैं । साझेदारी की शर्त यह है कि प्रत्येक अपनी पूंजी पर 7 % वार्षिक दर से ब्याज लेगा जो लाभ में से ही दिया जाएगा तथा शेष लाभ वे निवेशित पूँजी के अनुपात में बाँटेगें । यदि एक वर्ष के अन्त में कुल ₹  32940 का लाभ हुआ हो , तो उसमें से A का हिस्सा क्या होगा ? 

(A) ₹ 12960

(B) ₹ 11340

(C) ₹ 8640

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें