Get Started

मासिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी फरवरी - 2021

4 years ago 3.6K द्रश्य
Q :  

आज के दिन (13 जनवरी) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

(A) विश्व टीवी दिवस

(B) विश्व पैथोलोजी दिवस

(C) विश्व डिस दिवस

(D) विश्व रेडियो दिवस

Correct Answer : D

Q :  

केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन में दूरगामी सुधार के तहत ऊपरी सीमा को 45 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है?

(A) 1.30 लाख प्रतिमाह

(B) 1.40 लाख प्रतिमाह

(C) 1.25 लाख प्रतिमाह

(D) 2.25 लाख प्रतिमाह

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने किस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है?

(A) झारखंड क्रिकेट टीम

(B) उत्तराखंड क्रिकेट टीम

(C) पंजाब क्रिकेट टीम

(D) राजस्थान क्रिकेट टीम

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तीसरी बार ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से सम्मानित किया गया है?

(A) स्टीव स्मिथ

(B) मिशेल मार्श

(C) ग्लेन मैक्सवेल

(D) मैथ्यू वेड

Correct Answer : A

Q :  

सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है?

(A) बीपीसीएल

(B) आईओसी

(C) ओएनजीसी

(D) एनटीपीसी

Correct Answer : C

Q :  

रंग विदुषक के किस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है?

(A) अनुज कौल

(B) मोहित अग्रवाल

(C) बंशी कौल

(D) कमल त्यागी

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें