Get Started

Most Important GK Questions in Hindi

3 years ago 19.3K द्रश्य

आमतौर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका प्रत्येक छात्र को परीक्षा में सफल होने के लिए अध्ययन और निरंतर अभ्यास करना काफी जरुरी होता है। अगर आप भी सीजीएल, सीएचएसएल, स्टेनो, जेई, जीडी, एमटीएस जैसी सर्विस परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपकी तैयारी में बहुत मदद करेंगा।

यहां उन शिक्षार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण जीके प्रश्न हिंदी में हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और आप इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक GK के बारे में अपने सामान्य ज्ञान की जाँच कर सकते हैं।

मैं प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं। इस पोस्ट में, मैंने लेटेस्टकरंट अफेयर्सके सवालों और कवर किए गए कई विषयों के उत्तर के साथ डेली जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर अपडेट किए हैं।

Most Important GK Questions in Hindi

Q.1 संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोक सभा अध्यक्ष

(D) मुख्यमंत्री

Ans .  C


Q.2 भारत गणतंत्र कब बना ?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 26 नवम्बर 1949

(C) 15 अगस्त 1947

(D) 15 अगस्त 1952

Ans .  A


Q.3 भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?

(A) 1971

(B) 1977

(C) 1976

(D) 1985

Ans .  C


Q.4 कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?

(A) धारा 23

(B) धारा 17

(C) धारा 29/2

(D) धारा 330 व 332

Ans .  D


Q.5 पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?

(A) 50%

(B) 47%

(C) 33%

(D) 37%

Ans .  C


Q.6 भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?

(A) संसद को

(B) लोक सभा को

(C) जनता को

(D) राष्ट्रपति को

Ans .  B


Q.7 उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) मुख्यमंत्री

Ans .  C


Q.8 भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?

(A) अनिवार्य

(B) ऐच्छिक

(C) स्थायी

(D) पसन्द

Ans .  A


If you have any problem or doubt regarding Most Important GK Questions in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for GK Questions in Hindi, Visit next page.

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें