Get Started

MS office questions and answers in Hindi for SSC and bank exams.

7 years ago 40.2K द्रश्य

MS Office Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams


Q.17......................एक्सेस 2010 में सूचना को स्टोर करता है |

(A) टेबल 

(B) कवरेज 

(C) रिपोर्ट 

(D) फॉर्म 

Ans .   A

Q.18...................फिल्ड में एंटर किये जाने वाले कैरेकटर की अधिकतम संख्या के बारे में निर्णय करता है |

(A) फॉर्मेट 

(B) इनपुट मास्क 

(C) रिपोर्ट 

(D) फिल्ड साइज़ 

Ans .   D

Q.19. डाटाबेस में सूचना...........में स्टोर होती है|

(A) चार्ट 

(B) बॉक्स 

(C) फोल्डर 

(D) टेबल 

Ans .   D

Q.20......डेटा के कई प्रकार प्रदान करता है |

(A) वर्ड 2010 

(B) एक्सेस 2010 

(C) एक्सेल 2010 

(D) पॉवर पॉइंट 

Ans .   B

Q.21..............एक इलोक्ट्रोनिक बुक है, जिसमे उन सभी के बारे में विस्तृत सूचना रहती है जिनके साथ आपने संचार किया होगा |

(A) एड्रेस बुक 

(B) कैलन्डर 

(C) टास्क 

(D) नोट बुक 

Ans .   A

Q.22. अब आप प्राप्त की सूचना को अपने दोस्तों या अन्य लोगो को भेजना चाहते है, तो आप उस रिसीव की गई ईमेल को..........कर सकते है 

(A) शेयर 

(B) गिव 

(C) सेंड 

(D) फॉरवर्ड 

Ans .   D

Q.23. यह एक प्रकार का पर्सनल इनफार्मेशन मेनेजेर है 

(A) MS Word 2010

(B) MS Excel  2010

(C) MS Power Point

(D) MS Out look

Ans .   D

Q.24. MS Out look 2010 में की जाने वाली एंट्री अगर 24 घंटे या उससे अधिक की होती है तो वह............कहलाती है 

(A) इवेंट 

(B) एक्सहिबिशन 

(C) मेल 

(D) कैलंडर

Ans .   A

If you want to ask anything related to ms office questions and answers, you can ask me in the comment section. You can visit on the next page for more practice of ms office questions and answers.

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें