Get Started

Partnership Questions in Hindi with Answers for SSC and Banks Exams

2 years ago 41.6K द्रश्य

Partnership Questions in Hindi with Answers for Competitive Exams:

Q16. अमन ने रु 40000 लगाकर एक व्यापार शुरू किया. 6 माह बाद सामंत रु 60000 लगाकर तथा उसके 3 माह बाद रचित रु 50000 लगाकर साझेदार हो गया. 2 वर्ष बाद इनके लाभ का अनुपात क्या होगा?

(A) 5:8:9

(B) 25:32:36

(C) 36:32:25

(D) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   D

Q17A ने रु 45000 की पूंजी लगाकर एक व्यापार शुरू किया. कुछ समय बाद B भी रु 54000 लगाकर इस व्यापार में साझीदार हो गया. यदि वर्ष के अंत में उनका लाभ 2:1 के अनुपात में बांटा गया हो, तो व्यापार शुरू होने के कितने महीने बाद B साझीदार बना ?

(A) 4 महीने

(B) 5 महीने

(C) 6 महीने

(D) 7 महीने

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   D

Q18A, B तथा C ने मिलकर एक व्यापार शुरू किया. प्रारंभ में A ने कुछ पूंजी लगाई. 6 माह बाद B ने इससे दुगुनी पूंजी लगाई तथा 8 माह बाद C ने A से तिगुनी पूंजी लगाई. वर्ष के अंत में रु 27000 के कुल लाभ में से C का भाग कितना होगा ?

(A) रु 8625

(B) रु 9000

(C) रु 10800

(D) रु 11250

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   B

Q19A तथा B ने क्रमश रु 50000 तथा रु 45000 लगाकर एक व्यापार शुरू किया. चार माह बाद A ने अपनी आधी पूंजी वापिस ले ली तथा B ने उसी समय अपनी एक तिहाई पूंजी वापिस ले ली. इस समय C कुल रु 70000 लगाकर व्यापार में साझीदार हो गया. वर्ष के अंत में 41400 रु के लाभ में से C का भाग कितना होगा?

(A)  रु 17800

(B) रु 16800

(C)  रु 18600

(D) रु 18800

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   B

Q20. A तथा B दो साझेदार ने एक व्यापार में 4:5 के अनुपात में पूंजी लगाई. 3 माह बाद A ने अपनी पूंजी का  भाग तथा B अपनी पूंजी का  भाग वापिस ले लिया. 10 माह बाद कुल रु 7600 के लाभ में से A का भाग कितना है.

(A) रु 3300

(B) रु 3600

(C) रु 3800

(D) रु 4300

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   A

For more Partnership questions and answers, Visit next page.

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें