Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साझेदारी प्रश्नोत्तरी प्रश्न

2 months ago 702 Views
Q :  

दो व्यक्तियों ने एक व्यापार की शुरुआत में क्रमशः 1,25,000 तथा ₹ 85,000 की पूंजी निवेश की । साझेदारी की शर्त यह कि कुल लाभ का 60 % समान रुप में तथा शेष लाभ निवेशित पूँजी के अनुपात में बाँटा जाएगा । यदि एक साझेदार को दूसरे से ₹ 300 अधिक मिलते है, तो ज्ञात करे व्यापार में कुल कितना लाभ हुआ ? 

(A) ₹ 3739. 50

(B) ₹ 3937. 50

(C) ₹ 3749. 50

(D) ₹ 3947.50

Correct Answer : B

Q :  

A, B और C की मासिक आय का अनुपात 2 : 3 : 5 है । यदि C की मासिक आय A की मासिक आय से रु 1500 अधिक है, तो B की वार्षिक आय ज्ञात कीजिये ।

(A) Rs. 36000

(B) Rs. 30000

(C) Rs. 18000

(D) Rs. 24000

Correct Answer : C

Q :  

दो भागीदारों के निवेश का अनुपात 11: 12 है और उनके लाभ का अनुपात 2: 3 है। यदि A ने 8 महीने के लिए धन निवेश किया है, तो ज्ञात कीजिये कि B ने अपना धन कितने समय के लिए निवेश किया था?

(A) 10 माह

(B) 11 माह

(C) 12 माह

(D) 13 माह

Correct Answer : B

Q :  

A , B तथा C ने अपनी पूँजी क्रमश : 1 : 2 : 4 के अनुपात में निवेश करके एक व्यापार शुरू किया । 6 माह के बाद A ने निवेशित पूँजी का आधा से अधिक भाग और B ने अपनी निवशित पूँजी के बराबर धनराशि और निवेश की , जबकि C ने अपनी निवेशित पूँजी का  भाग वापस निकाल लिया । ज्ञात करें वर्ष के अन्त में उन्हें किस अनुपात में लाभ मिलेगा ? 

(A) 5 : 12 : 13

(B) 5 : 11 : 14

(C) 5 : 12 : 14

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

दो दोस्त पंकज और राजू ने क्रमशः 6000 और 9000 रुपये की राशि का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश किया और उनके निवेश की अवधि का अनुपात 2: 3 है। पंकज के लाभ का हिस्सा ज्ञात करें यदि राजू का लाभ शेयर 45,000 रुपये है।

(A) Rs 24,000

(B) Rs 20,000

(C) Rs 18,000

(D) Rs 28,000

Correct Answer : B

Q :  

P, Q और R एक व्यापार के लिए साझेदारी करते है। P पूरे वर्ष के लिए 8000 रूपये का निवेश करता है Q पहले 12,000 रूपये का निवेश करता है और 4 महीने के अंत में बढ़ाकर 16,000 रूपये कर देता है। जबकि R ,16000 रूपये की राशि पहले निवेश करता है। और 9 महीने के अंत में 4,000 रूपये निकाल लेता है। वर्ष के अन्त में P का लाभ क्या होगा यदि कुल लाभ 22,600 रूपये है।

(A) Rs. 4800

(B) Rs. 4600

(C) Rs. 4750

(D) Rs. 4300

Correct Answer : A

Q :  

A तथा B ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 48, 000 तथा ₹ 60,000 का निवेश किया । 3 माह के बाद A , ₹ 8000 निकाल लेता है जबकि व्यापार शुरू होने के 6 माह के बाद B ₹ 6000 और निवेश करता है । यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ में से A को ₹ 12000 मिला,  तो कुल लाभ ज्ञात करें ? 

(A) ₹ 24,000

(B) ₹ 30,000

(C) ₹ 36,000

(D) ₹ 37,000

Correct Answer : B

Q :  

सुरेश, दिनेश और रमेश 3: 6: 8 के अनुपात में पैसा निवेश करके एक व्यवसाय में भागीदार बन गए। यदि उनका निवेश क्रमशः 5%, 15% और 20% बढ़ जाता है, तो उनके लाभ का अनुपात क्या होगा एक वर्ष?

(A) 7∶46∶64

(B) 19∶46∶64

(C) 21∶46∶64

(D) 35∶46∶64

Correct Answer : C

Q :  

X और Y 3:5 के अनुपात में पूंजी के साथ साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 5 महीने के बाद X अपनी पूंजी का 50% जोड़ता है, जबकि Y अपनी पूंजी का 60% निकाल लेता है। 6.84 लाख के वार्षिक लाभ में X का हिस्सा (लाख में) क्या है?

(A) 3.72

(B) 3.6

(C) 4.2

(D) 3.12

Correct Answer : A

Q :  

A और B 5:6 के अनुपात में पूंजी के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 4 महीने के बाद, A अपनी पूंजी का  निकाल लेता है, जबकि B अपनी पूंजी  बढ़ा देता है। ₹6.3 लाख के वार्षिक लाभ में B का हिस्सा (₹ लाख में) कितना है?

(A) 2.34

(B) 3.96

(C) 2.61

(D) 3.69

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today