Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिशत योग्यता प्रश्न

4 years ago 14.6K द्रश्य
Q :  

एक दर्जन जोड़ी जुराबों का अंकित मूल्य ₹ 180 है और उस पर 20 % छूट दी जाती है,  तो ₹ 48 में कितनी जोड़ी जुराबे खरीदी जा सकती है । 

(A) 3 जोड़ी

(B) 5 जोड़ी

(C) 4 जोड़ी

(D) 2 जोड़ी

Correct Answer : C

Q :  

दो संख्याओं का अंतर, उनके योग का 15 % है , तो बड़ी संख्या तथा छोटी संख्या का अनुपात ज्ञात करें ?

(A) 17 : 11

(B) 23 : 17

(C) 11 : 9

(D) 23 : 11

Correct Answer : B
Explanation :



Q :  

दो छात्र एक परीक्षा में बैठें । उनमें एस ने दूसरे की तुलना में 9 अंक अधिक हासिल किये और उसके अंक उन दोनों के अंक के योग का 56 % थे । उन दोनो ने कितने अंक प्राप्त किये ?  

(A) 42 और 33

(B) 68 और 59

(C) 40 और 31

(D) 72 और 63

Correct Answer : A

Q :  

15 लीटर के मिश्रण में अल्कोहल तथा पानी का अनुपात 1 : 4 है । यदि 3 लीटर पानी इसमें मिला दिया जाए तो नये मिश्रण में अल्कोहल का प्रतिशत क्या होगा ?

(A) 17%

(B)

(C) 15%

(D)

Correct Answer : D

Q :  

3 घंटे 40 मिनट के एक अंतराल को गलती से 3 घंटे 45.5 मिनट मान लिया गया , तो प्रतिशत भूल क्या है ?

(A) 5%

(B) 2.5%

(C) 5.5%

(D) 5.2%

Correct Answer : B

Q :  

120 मशीनी पुर्जा की मोटर में 5 % पुर्जे खराब थे 80 मशानी पुर्जो की दूसरी मोटर में 10 % पुर्ज खराब थे । दोनों मोटरों को मिलाकर खराब मशीनी पुर्जा का प्रतिशत कितना था?

(A) 6.5

(B) 7.5

(C) 7

(D) 8

Correct Answer : C

Q :  

यदि अजय के कार्यालय का समय सोमवार से शुक्रवार 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक है , तो वह पूरे सप्ताह का कितना प्रतिशत भाग अपने कार्यालय में व्यतीत करता है ? 

(A) 23.81 %

(B) 33.33 %

(C) 25.86 %

(D) 42.23 %

Correct Answer : A

Q :  

एक विद्यालय से 2 सालों में क्रमश : 100 तथा 75 छात्र एक परीक्षा में शामिल होते है । उनमें से क्रमश : 75% तथा 60% छात्र सफल होते है , तो सफलता की औसत दर ज्ञात करें ?

(A)

(B) 80%

(C)

(D) 78%

Correct Answer : C

Q :  

एक चुनाव में 10 प्रतिशत मतदताओं ने अपना मत नहीं दिया और 60 मतदताओं ने मतपत्र को खाली छोड दिया । केवल दो उम्मीदवार थे । विजेता उम्मीदवार को मतदाता सूची के 47 प्रतिशत मतदताओं का मत मिला और उसे अपने प्रतिद्वन्दी से 308 मत अधिक मिले । सूची में मतदताओं की संख्या कितनी थी ? 

(A) 4575

(B) 6028

(C) 3600

(D) 6200

Correct Answer : D

Q :  

राम अपने वेतन का 14 % बचत करता है जबकि श्याम अपने वेतन का 22 % बचत करता है । यदि दोनों को बराबर वेतन मिलता है और श्याम 1540 रु बचत करता है, तो राम कितना बचत करता है ? 

(A) ₹ 890

(B) ₹ 880

(C) ₹ 990

(D) ₹ 980

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें