Get Started

Physics General Knowledge Questions and Answers

3 years ago 8.6K Views
Q :  

मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?

(A) पीतबिंदु

(B) अंधबिंदु

(C) निकटबिंदु

(D) दूरबिंदु

Correct Answer : B

Q :  

उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?

(A) लाल

(B) नीला

(C) काला

(D) पीला

Correct Answer : A

Q :  

इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?

(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म

(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म

(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म

(D) सभी कथन सत्य है

Correct Answer : A

Q :  

किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) आइरिस

(D) पुतली

Correct Answer : B

Q :  

प्रतिरोधकता का मात्रक है ?

(A) अोम-मीटर

(B) अोम /मीटर

(C) मीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) द्विफोकस लेंस

(D) बेलनाकार लेंस

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today