15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?
(A) 80
(B) 77
(C) 41
(D) 84
भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?
(A) भारत के वयस्क नागरिकों को
(B) समस्त देशवासियों को
(C) केन्द्रीय सरकार को
(D) राज्य सरकारों को
कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?
(A) धारा 23
(B) धारा 17
(C) धारा 29/2
(D) धारा 330 and 332
भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?
(A) संसद
(B) लोक सभा
(C) जनता
(D) राष्ट्रपति
किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?
(A) रुसी संविधान
(B) फ्रेंच संविधान
(C) चीनी संविधान
(D) अमरीकी संविधान
किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?
(A) विधान सभा भंग करने की
(B) विधान सभा स्थगित करने की
(C) विधान सभा बुलाने की
(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें