Get Started

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा

2 years ago 6.7K Views

REET जैसी प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को मनोवैज्ञानिक प्रश्नों को भी पढ़ने की जरुरत होती है, क्योंकि अक्सर REET परीक्षा के प्रश्न-पेपर में परीक्षार्थियों की मानसिक क्षमता को जांचने के लिए महत्वपूर्ण मनोवैज्ञान से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया जाता है। 

इसलिए, छात्रों को मनोवैज्ञानिक जीके प्रश्नों पर आवश्यक ध्यान देना चाहिए। यहां हम REET परीक्षा में आपकी बेहरतर तैयारी के लिए लेटेस्ट मनोवैज्ञानिक जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं, जो आपके सामान्य ज्ञान और टीचर भर्ती परीक्षा में स्कोर को बढ़ाने में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा

Q :  

मन का मानचित्रण संबंधित है ?

(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से

(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से

(C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से

(D) मन का चित्र बनाने से

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?

(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना

(C) सान्निध्य की आवश्यकता

(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

Correct Answer : B

Q :  

बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?

(A) पैवलॉव

(B) पियाजे

(C) स्किनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?

(A) क्रो एवं क्रो

(B) जॉन डीवी

(C) गेसल

(D) स्ट्रेंग

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?

(A) प्रौढ़ावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) पूर्व बाल्यावस्था

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसने आउटलाइन साइकोलॉजी पुस्तक लिखी है?

(A) मैकडूगल

(B) गिलफोर्ड

(C) क्रो एंड क्रो

(D) वाटसन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today