Get Started

Puzzle Questions with Answers in Hindi for Competitive Exams

2 years ago 45.7K द्रश्य

Selective Puzzle Questions with Answers in Hindi:

दिशा-निर्देश(12-16): A, B, C, D, E और F छः व्याख्यान, प्रतिदिन एक व्यख्यान के क्रम से, सोमवार से रविवार तक के बीच निम्नलिखित वर्णित अनुक्रम से आयोजित किए जाने है |  'C' का आयोजन शुक्रवार को नहीं किया जाना चाहिए| 'A' का आयोजन 'D' के ठीक पहले किया जाना चाहिए | 'B' और 'F' के बीच में दो दिनों का अंतर होना चाहिए | किसी एक दिन कोई व्याख्यान नहीं है (पर शनिवार ऐसा दिन नहीं है ) और उसी दिन के ठीक पहले 'F' के बीच में दो दिनों का अंतर होना चाहिए | किसी एक दिन कोई व्याख्यान नहीं है (पर शनिवार ऐसा दिन नहीं है ) और उस दिन के ठीक पहले 'F' आयोजित किया जाना चाहिए | 'E' का आयोजन बुधवार को होना चाहिए और उसके पश्चात 'F' का आयोजन नहीं होना चाहिए |

Q.12. 'D' व्याख्यान का आयोजन किस दिन होगा?

(A) रविवार 

(B) बृहस्पतिवार 

(C) शनिवार 

(D) शुक्रवार

Ans .   C

Q.13. कौन-सा दिन कोई व्याख्यान नहीं है ?

(A) सोमवार 

(B) रविवार 

(C) शुक्रवार

(D) मंगलवार

Ans .   D

Q.14. 'F' और 'D' के बीच में कितने व्याख्यान आयोजित किये गए?

(A) तीन 

(B) एक 

(C) दो 

(D) एक भी नहीं 

Ans .   A

Q.15. निम्नलिखित में कोनसा-व्याख्यान श्रंखला का अंतिम व्याख्यान होगा ?

(A) C

(B) B

(C) A

(D) तय नहीं कर सकते 

Ans .   A

Q.16. व्याख्यानों के आयोजन का सम्पूर्ण क्रम ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी अपेक्षित नहीं है ?

(A) JV

(B) HS

(C) GH

(D) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें