Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पजल प्रश्न और उत्तर

4 years ago 79.2K द्रश्य

निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

P, Q, R, S, T, V और W एक स्कूल के सात विद्यार्थी हैं। इनमें से प्रत्येक कक्षा IV से लेकर कक्षा X तक अलग-अलग कक्षा में पढ़ता है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, हिन्दी और संस्कृत में से एक इनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा विषय है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो । Q, कक्षा VII में पढ़ता है और उसे गणित और भूगोल पसंद नहीं है। R को अंग्रेजी पसंद है और वह V या IX में नहीं पढ़ता है। T, कक्षा VIII में पढ़ता है और उसे हिन्दी पसंद है। जिसे विज्ञान पसंद है वह कक्षा X में पढ़ता है। S, कक्षा IV में पढ़ता है। W को संस्कृत पसंद है। P, कक्षा X में नहीं पढ़ता है। जिसे भूगोल पसंद है वह कक्षा V में पढ़ता है।  

Q :  

W किस कक्षा में पढ़ता है? 

(A) VII

(B) X

(C) IX

(D) Data inadequate

(E) None of these

Correct Answer : C

निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

P, Q, R, S, T, V और W एक स्कूल के सात विद्यार्थी हैं। इनमें से प्रत्येक कक्षा IV से लेकर कक्षा X तक अलग-अलग कक्षा में पढ़ता है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, हिन्दी और संस्कृत में से एक इनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा विषय है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो । Q, कक्षा VII में पढ़ता है और उसे गणित और भूगोल पसंद नहीं है। R को अंग्रेजी पसंद है और वह V या IX में नहीं पढ़ता है। T, कक्षा VIII में पढ़ता है और उसे हिन्दी पसंद है। जिसे विज्ञान पसंद है वह कक्षा X में पढ़ता है। S, कक्षा IV में पढ़ता है। W को संस्कृत पसंद है। P, कक्षा X में नहीं पढ़ता है। जिसे भूगोल पसंद है वह कक्षा V में पढ़ता है।  

Q :  

P को कौनसा विषय पसंद है ? 

(A) भूगोल

(B) अंग्रेजी

(C) गणित

(D) इतिहास

(E) इनमें से कोई नही

Correct Answer : A

निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

P, Q, R, S, T, V और W एक स्कूल के सात विद्यार्थी हैं। इनमें से प्रत्येक कक्षा IV से लेकर कक्षा X तक अलग-अलग कक्षा में पढ़ता है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, हिन्दी और संस्कृत में से एक इनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा विषय है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो । Q, कक्षा VII में पढ़ता है और उसे गणित और भूगोल पसंद नहीं है। R को अंग्रेजी पसंद है और वह V या IX में नहीं पढ़ता है। T, कक्षा VIII में पढ़ता है और उसे हिन्दी पसंद है। जिसे विज्ञान पसंद है वह कक्षा X में पढ़ता है। S, कक्षा IV में पढ़ता है। W को संस्कृत पसंद है। P, कक्षा X में नहीं पढ़ता है। जिसे भूगोल पसंद है वह कक्षा V में पढ़ता है।  

Q :  

S को कौनसा विषय पसंद है ? 

(A) इतिहास

(B) गणित

(C) भूगोल

(D) आंकड़े अधूरे हैं

(E) इनमें से कोई नही

Correct Answer : B

निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

P, Q, R, S, T, V और W एक स्कूल के सात विद्यार्थी हैं। इनमें से प्रत्येक कक्षा IV से लेकर कक्षा X तक अलग-अलग कक्षा में पढ़ता है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, हिन्दी और संस्कृत में से एक इनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा विषय है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो । Q, कक्षा VII में पढ़ता है और उसे गणित और भूगोल पसंद नहीं है। R को अंग्रेजी पसंद है और वह V या IX में नहीं पढ़ता है। T, कक्षा VIII में पढ़ता है और उसे हिन्दी पसंद है। जिसे विज्ञान पसंद है वह कक्षा X में पढ़ता है। S, कक्षा IV में पढ़ता है। W को संस्कृत पसंद है। P, कक्षा X में नहीं पढ़ता है। जिसे भूगोल पसंद है वह कक्षा V में पढ़ता है।  

Q :  

P किस कक्षा में पढ़ता है ? 

(A) IV

(B) IX

(C) VII

(D) X

(E) None of these

Correct Answer : E

आप मुझसे बिना किसी झिझक के कमेंट बॉक्स से जुड़े पजल प्रश्न में कुछ भी पूछ सकते हैं।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें