Get Started

राजस्थान सामान्य जीके प्रश्न

2 years ago 2.7K द्रश्य
Q :  

अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 जून

(B) 30 जून

(C) 27 जून

(D) 28 जून

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौनसा पुरुषों का वस्त्र नहीं है?

(A) लप्पा

(B) जामा

(C) चुगा

(D) अंगरखी

Correct Answer : A

Q :  

"आज़ाद मोर्चा" का संस्थापक कौन थे?

(A) जमनालाल बजाज

(B) हीरालाल शास्त्री

(C) माणिक्यलाल वर्मा

(D) बाबा हरिश्चन्द्र

Correct Answer : D

Q :  

बृहद राजस्थान संघ का उद्घाटन 30 मार्च 1949  को किसके द्वारा किया गया था? 

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(B) पं . जवाहरलाल नेहरू

(C) एन.वी. गाडगिल

(D) राम मनोहर लोहिया

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान के पठारों का पश्चिम - से - पूर्व सही क्रम है?

(A) हाड़ौती पठार, ऊपरमाल पठार, लसाड़िया पठार एवं भोराट पठार

(B) हाड़ौती पठार, लसाड़िया पठार, ऊपरमाल पठार एवं भोराट पठार

(C) भोराट पठार, ऊपरमाल पठार, लसाड़िया पठार एवं हाड़ौती पठार

(D) भोराट पठार, लसाड़िया पठार, ऊपरमाल पठार एवं हाड़ौती पठार

Correct Answer : D

Q :  

बरखान बालू का स्तूप प्रधानतः राजस्थान के कौनसे क्षेत्रों में पाये जाते हैं?

(A) 20 सेमी. समवर्षा रेखा के पश्चिमी क्षेत्रों में

(B) 20 से 35 सेमी समवर्षा रेखा के मध्य क्षेत्रों में

(C) 35 से 50 सेमी. समवर्षा रेखा के मध्य क्षेत्रों में

(D) 50 सेमी. समवर्षा रेखा के पूर्वी क्षेत्रों में

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है-

(A) लसाड़िया पठार

(B) उड़िया पठार

(C) बघेलखण्ड पठार

(D) भोराट पठार

Correct Answer : C

Q :  

कवि-बान्धव की उपाधि किस चौहान शासक को प्राप्त थी-

(A) विग्रहराज चतुर्थ

(B) पृथ्वीराज चौहान तृतीय

(C) अर्णोराज

(D) अजयराज

Correct Answer : A

Q :  

भूपत भाटी द्वारा निर्मित भटनेर दुर्ग स्थित है?

(A) हनुमानगढ़

(B) चुरू

(C) जैसलमेर

(D) बीकानेर

Correct Answer : A

Q :  

किस किले को राजस्थान के वेल्लोर के रूप में जाना जाता है?

(A) तारागढ़, अजमेर

(B) चित्तौड़गढ़

(C) उदयपुर

(D) भैंसरोड़गढ़

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें