Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान अर्थव्यवस्था के प्रश्न

2 years ago 2.3K द्रश्य
Q :  

थार एक्सप्रेस मुनाबाव से _______ के मध्य चलती हैं।

(A) अट्टारी

(B) खोखरापार

(C) कराची

(D) करतारपुर

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कृषि क्षेत्र की शीर्ष बैंक है-

(A) IDBI

(B) SIDBI

(C) NABARDS

(D) SEBI

Correct Answer : C

Q :  

भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में राजस्थान का कुल उत्पादन में योगदान कितने प्रतिशत है? 

(A) 20 प्रतिशत

(B) 19 प्रतिशत

(C) 24 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

Correct Answer : A

Q :  

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा पांच लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी है

(A) 7 लाख

(B) 8 लाख

(C) 9 लाख

(D) 10 लाख

Correct Answer : D

Q :  

125 मेगा वाट की लिग्नाइट कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से हैं।

(A) पलाना, बीकानेर

(B) गुढा, बीकानेर

(C) नोख ,जैसलमेर

(D) भड़ला, जोधपुर

Correct Answer : B

Q :  

पशुगणना-2019 के अनुसार, राजस्थान की कुल पशुधन जनसंख्या है-

(A) 468.01 लाख

(B) 568.01 लाख

(C) 668.01 लाख

(D) 768.01 लाख

Correct Answer : B

Q :  

मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना के बारे में सत्य है?

(A) इसकी शुरुवात 7 अप्रैल 2013 से हुई।

(B) 133 जाँच निःशुल्क हैं।

(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है।

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में कृषि गणना कब की जाती है - 

(A) प्रति 4 वर्ष

(B) प्रति 6 वर्ष

(C) प्रति 5 वर्ष

(D) प्रति 3 वर्ष

Correct Answer : C

Q :  

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय_____होनी चाहिए। 

(A) 2.5 लाख से कम

(B) 10 लागत से कम

(C) 8 लाख से कम

(D) 5 लाख से कम

Correct Answer : C

Q :  

383 वर्ग किलोमीटर में पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन का सम्बन्ध किस जिले से हैं।

(A) नीमराना, अलवर

(B) मथानिया, जोधपुर

(C) पचपदरा, बाड़मेर

(D) जामडोली, जयपुर

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें