Get Started

राजस्थान जीके एमसीक्यू प्रश्न और उत्तर

3 years ago 9.5K द्रश्य
Q :  

राजस्थान का पश्चिमी क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थित है?

(A) बीकानेर में

(B) जयपुर में

(C) जोधपुर में

(D) उदयपुर में

Correct Answer : D

Q :  

'विश्व पर्यटन दिवस' कब मनाया जाता है?

(A) 27 सितम्बर

(B) 8 मई

(C) 25 दिसम्बर

(D) 10 जनवरी

Correct Answer : A

Q :  

फ्रैंकफर्ट की संधि कब सम्पन्न हुई? 

(A) 23 अगस्त, 1866

(B) 18 जनवरी , 1871

(C) 26 फरवरी , 1871

(D) 10 मई, 1871

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में कौनसी जगह पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?

(A) टोक

(B) कोटा

(C) अलवर

(D) चित्तौड़गढ

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?

(A) पूर्वी

(B) दक्षिणी

(C) दक्षिणी-पूर्वी

(D) पश्चिमी

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर पश्चिमी है। एंटिसोल समूह की मिट्टियाँ राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में पाई जाती हैं। मिट्टी के व्यापक अध्ययन के आधार पर 1976 में मृदा सर्वेक्षण कर्मचारियों द्वारा नई मृदा वर्गीकरण विकसित की गई है।



Q :  

'पोपा बाई की पोल' नामक पुस्तिका किसने लिखी है?

(A) मथुरादास माथुर

(B) आनन्दराज सुराणा

(C) भँवरलाल सराफ

(D) जयनारायण व्यास

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में ‘राजीव गाँधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार‘प्रदान किये जाते है

(A) राजीव गाँधी के जन्म दिन -20 अगस्त को

(B) ओजोन परत संरक्षण दिवस -16 सितम्बर को

(C) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को

(D) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को

Correct Answer : D

Q :  

राज्य में पुरूष साक्षरता किस जिले में हैं?

(A) झुंझुनू

(B) कोटा

(C) जालौर

(D) बाँसवाड़ा

Correct Answer : A
Explanation :
सबसे अधिक पुरुष साक्षरता झुंझुनू में 87.88% दर्ज की गई, उसके बाद कोटा (87.65%) और जयपुर (87.27%) का स्थान है। प्रतापगढ़ में सबसे कम पुरुष साक्षरता 70.13% दर्ज की गई। 33 जिलों में से केवल 12 जिले राज्य के औसत 80.51% से ऊपर पुरुष साक्षरता दर दर्ज करने में सफल रहे।



Q :  

रूठी रानी का महल राजस्थान के किस दुर्ग में स्थित हैं?

(A) बूँदी दुर्ग

(B) माण्डलगढ़ दुर्ग

(C) दौसा दुर्ग

(D) चित्तौड़ दुर्ग

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान में सर्वप्रथम वनों की कटाई पर प्रतिबंध कहाँ लगाया गया—

(A) जोधपुर

(B) टोंक

(C) अलवर

(D) कोटा

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें