Get Started

राजस्थान जीके एमसीक्यू प्रश्न

Last year 4.4K द्रश्य
Q :  

लोक देवता गोगाजी की समाधि, गोगामेड़ी राजस्थान के ______जिले में स्थित है।

(A) उदयपुर

(B) जैसलमेर

(C) भरतपुर

(D) हनुमानगढ़

Correct Answer : D

Q :  

मेवाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध गैर लोक नृत्य के अवसर पर किया जाता है।

(A) बच्चे का जन्म

(B) होली

(C) विवाह

(D) मानसून

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा नाटक भवाई शैली में लिखा गया है जो राजस्थान में प्रसिद्ध है?

(A) अंजन सुंदरी

(B) मैना सुंदरी

(C) जैस्मा ओडेन

(D) रासधार

Correct Answer : C

Q :  

निम्न प्रसिद्ध ग़ज़ल गायकों में से कौन राजस्थान से संबंधित है?

(A) अनूप जलोटा

(B) जगजीत सिंह

(C) गुलाम अली

(D) पंकज उधास

Correct Answer : B

Q :  

बूंदी किसान आंदोलन के नेता कौन थे?

(A) जय नारायण व्यास

(B) नैनू राम

(C) नजफ अली

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

एकी आंदोलन के नेता कौन थे ?

(A) मोहनदास करमचंद गांधी

(B) जय नारायण व्यास

(C) कुंभराम आर्य

(D) मोतीलाल तेजावत

Correct Answer : D

Q :  

भर्तृहरि मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है?

(A) अजमेर

(B) अलवर

(C) सवाई माधोपुर

(D) सिरोही

Correct Answer : B

Q :  

बनास बेसिन राजस्थान के किस भौगोलिक विभाजन का हिस्सा है?

(A) पश्चिमी रेतीले मैदान

(B) अरावली पर्वतमाला और पहाड़ी क्षेत्र

(C) पूर्वी मैदान

(D) हाड़ौती पठार

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान से होकर नहीं बहती है?

(A) रूपारेल

(B) माही

(C) ताप्ती

(D) लूनी

Correct Answer : C

Q :  

लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है?

(A) नागौर

(B) जालौर

(C) जोधपुर

(D) बांसवाड़ा

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें