राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष 3rd ग्रेड टीचर भर्ती के लिए REET परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें परीक्षा के अंतर्गत राजस्थान जीके प्रश्नों में राजस्थान से जुड़ी सभ्यता, संस्कृति और समाज, इतिहास, भूगोल और संसाधन, मानव विकास आदि को शामिल किया जाता है। अनेक छात्र REET परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफल होने और अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्नों की तलाश में रहते हैं ताकि वे नियमित रुप से अभ्यास कर सकें।
इसलिए यहां इस ब्लॉग की मदद से आप अपनी आगामी REET परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तरों को जान सकते है, जो REET परीक्षा 2021 में आने की संभावना रखते हैं। छात्रों को इन प्रश्नों के अध्ययन से राजस्थान जीके प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?
(A) दृषद्वती
(B) सरस्वती
(C) A और B दोनों
(D) गंगा
राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
(A) सोथी
(B) कालीबंगा
(C) A और B दोनों
(D) आहड़
सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
(A) शिवी
(B) अर्जुनायन व यौधेय
(C) मालव
(D) ये सभी
राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1967
(D) 1977
राजस्थान का राजकीय खेल क्या है ?
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हॉकी
(D) बास्केटबॉल
राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
(A) चण्डप्रघोत
(B) विराट
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें