Get Started

राजस्थान REET रिजल्ट 2021 : देखें अपना स्कोर कार्ड!!

2 years ago 970 द्रश्य

हैलो कैंडिडेट्स,

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज सुबह घोषित कर दिया गया है और REET परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही युवाओं में त्योहार की खुशी दुगनी हो चुकी है। बता दें कि, बोर्ड ने राजस्थान REET नोटिफिकेशन 2021 के माध्यम से 3rd ग्रेड के शिक्षकों के नियुक्ति के लिए 31000 रिक्तियों हेतु 26 सितंबर को REET परीक्षा 2021 आयोजित की थी, जिसकी दोनो पारियों (लेवल 1 और लेवल 2) में 16.52 लाख अभ्यर्थी उपस्थित थें, जबकि 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र प्राप्त किये गए थें।

साथ ही, इस वर्ष गहलोत सरकार नें परीक्षा आयोजित होने के केवल 36 दिनों में ही रिजल्ट जारी कर दिया है। REET परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थें। 

REET रिजल्ट 2021 आउट – महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान में सरकारी टिचर के पद पर नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए REET परीक्षा पहली पसंद है। आमतौर पर, इस परीक्षा का आयोजन दो लेवल पर किया जाता है, लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए होता है जबकि लेवल 2 उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए होता है। इस प्रकार, REET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 में शिक्षकों के पद के लिए पात्र माना जाता है।

कार्यक्रम

विवरण

भर्ती के लिए आवेदन

04 से 20 फरवरी 2021

REET परीक्षा का आयोजन

26 सितंबर 2021

REET परीक्षा 2021 आंसर-की

23 और 24 अक्टूबर 2021

REET परीक्षा 2021 रिजल्ट जारी

02 नवंबर 2021

REET 2021 का रिजल्ट कैसे देंखे?

  • रिजल्ट की जांच करने के लिए REET की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर, उम्मीदवारों को REET रिजल्ट लिंक मिलेगा। जिसमें अपने लेवल के अनुसार - 'रिजल्ट 2021 लेवल 1' या ‘रिजल्ट 2021 लेवल 2' लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा। लॉगिन के बाद रोल नंबर और जन्म तिथि आदि दर्ज करके 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए अपने परिणाम को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

अभ्यर्थी इस नीचे दि गई टेबल के जरिये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिकं –

REET परीक्षा रिजल्ट

Click Here

REET 2021 आंसर की

लेवल - I , II, ऑब्जेक्शन

REET भर्ती 2021

Click Here

अधिकारिक वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

REET परीक्षा 2021 को क्रैक करने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। परीक्षा रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद अब बोर्ड द्वारा जल्द ही REET परीक्षा कट-ऑफ लिस्ट जारी कि जाएगी। जिसके माध्यम से उम्मीदवार वर्गानुसार अंको की जांच कर सकते है। इसके अलावा जो उम्मीदवार इस वर्ष की राजस्थान टीचर परीक्षा मे असलफल रहें, वे एक नई आशा के साथ REET परीक्षा 2022 में जरुर भाग लें।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें