Get Started

Ranking test reasoning Questions in Hindi for SSC and Bank Exams

4 years ago 105.0K द्रश्य

SSC, बैंक परीक्षाओं और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के उत्तर के साथ हिंदी में चुनिंदा रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के साथ अभ्यास करें। आम तौर पर, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में 1-2 रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्न पूछे जाते हैं, यह SSC और बैंकिंग परीक्षा के दृष्टिकोण के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। 

हिंदी में रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्न हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए हैं। परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को तेज करने के लिए आपको इन रीजनिंग रैंकिंग प्रश्नों और उत्तरों को हिंदी में हल करने की जरूरत है। बेहतर अभ्यास के लिए यहां हिंदी में कुछ रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्न हैं।

अधिक अभ्यास के लिए आप रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्न भी पढ़ सकते हैं।


Ranking test reasoning Questions in Hindi for competitive exams:

निर्देश(1-2): नीचे दिए गये कथन को पढ़िए और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है| सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है| मेरी, रानी के बांयी ओर है रीटा, रानी और मेरी के मध्य में है|

Q.1. छायाचित्र में दांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) रीटा 

(B) मेरी 

(C) बिदु 

(D) सीमा 

Ans .   D

Q.2. छायाचित्र में बांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) मेरी 

(B) रीटा 

(C) रानी 

(D) बिदु 

Ans .   B

Q.3. एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?

(A) 38

(B) 40 

(C) 41 

(D) 42 

Ans .   C

Q.4. पांच लोग आपकी ओर मुह करके एक पंक्ति में बैठे है | Y, X के बायीं ओर है; W, Z के दांयी ओर बैठा है| V, X के दांयी ओर बैठा है ओर W, Y के बांयी ओर| यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है? 

(A) V

(B) X

(C) Y

(D) Z

Ans .   C

Q.5. 30 बच्चो की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वे रैंक पर है| मनीष सरन से पांच रैंक निचे है| तल से मनीष की रैंक क्या है?

(A) 17वां 

(B) 18वां 

(C) 16वां 

(D) इनमे से कोई नहीं 

Ans .   A

Q.6. आशा गरिमा से भारी है| मीना जुली से हल्की है| पुनीता जुली से भारी है लेकिन गरिमा से हल्कीइन सबमे सबसे भारी कौन है ?

(A) गरिमा 

(B) पुनीता 

(C) जुली 

(D) आशा 

Ans .   D

Q.7. पांच व्यक्ति A, B, C, D व आपके सामने मुह करके एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे है की D, C के बायी ओर है और B, E के दांयी ओर है| A, C के दांयी ओर और B, D के बायीं ओर है| यदि E पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो पंक्ति के बीच में कौन बैठा है?

(A) A

(B) B

(C) C

(D) D

Ans .   D

Q.8. उमेश सतीश से लम्बा है, सुरेश लम्बाई में नीरज से छोटा है किन्तु उमेश से लम्बा है| उनमे सबसे लम्बा कौन है?

(A) उमेश 

(B) सुरेश 

(C) सतीश 

(D) नीरज 

Ans .   D

छात्र कमेंट सेक्शन में हिंदी में रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं, अगर उन्हें  रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों में कोई कठिनाई आती है। SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी में अधिक अभ्यास रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के लिए अगले पेज पर जाएं।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें