Get Started

RSMSSB भर्ती 2020-21 री-ओपन: फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों के लिए आवेदन शुरु!!

4 years ago 4.5K द्रश्य

राजस्थान सरकार द्वरा बड़ी घोषणा...

आपको जानकर खुशी होगी की राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्टर एंव फॉरेस्ट गार्ड सीधी भर्ती परीक्षा - 2020 के लिए रिक्तियों में दुगुनी वृद्धि के साथ एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिये हैं। 11 मार्च को जारी नये नोटिफिकेशन के अनुसार, RSMSSB ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए 2300 पद और फॉरेस्टर के लिए 99 पद अतिरिक्त जारी किये हैं।

हालांकि, RSMSSB ने  08 दिसंबर 2020 को कुल 1041 रिक्तियां के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी, जिनमें से 886 फॉरेस्ट गार्ड पोस्ट के लिए और 87 फॉरेस्टर के पद के लिए थे। लेकिन अब इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर जारी किये गए दिशा-निर्देशों की जांच कर फिर से 29 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फॉरेस्टर एंव फॉरेस्ट गार्ड सीधी भर्ती परीक्षा-2020

वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा निगम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 2014 के अंतर्गत निम्नलिखित स्थाई पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कियें हैं।

  • विज्ञापन जारी होने के उपरांत विज्ञप्ति पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।
  • आरक्षण संबंधी प्रावधानों के संबंध में राज्य सरकार के नवीनतम नियमों के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार है:-

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)

रिक्तियां

2399

पद नाम

फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

08 दिसंबर 2020 (री-ओपन - 14 मार्च 2022)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 

22 जनवरी 2021 (री-ओपन - 29 मार्च 2022)

रिक्ति संबंधित पूर्ण विवरण: आयु सीमा, वेतन, शैक्षिक योग्यता

राजस्थान फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, चयन मापदंड, रिक्तियां और अन्य विवरण नीचे दिये गए है। उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके सभी विवरण यहां देख सकते हैं -

पद का नाम

श्रेणी

रिक्तियां

आयु सीमा

वेतनमान

फॉरेस्टर

गैर-अनुसूचित क्षेत्र

87+12=99

18 से 40 वर्ष

पे मैट्रिक्स लेवल -8

अनुसूचित क्षेत्र

फॉरेस्ट गार्ड

गैर-अनुसूचित क्षेत्र

1041+1259=2300

18 से 24 वर्ष

पे मैट्रिक्स लेवल -4

अनुसूचित क्षेत्र

कुल

2399

आयु सीमा में छूट के प्रावधान -

फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2015-16 के बाद से न होने के कारण समस्त आवेदको को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छूट दी जाएगी।

  • सामान्य वर्ग एंव आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हो, उन्हें 5 वर्ष की छूट।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हो, उन्हें 10 वर्ष की छूट।

छूट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरुर पढ़ें।

अंशदायी पेंशन -

नये भर्ती/नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों के लिए नियमानुसार अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

शैक्षिक योग्यता-

फॉरेस्टर के लिए -

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+12) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

फॉरेस्ट गार्ड के लिए –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

चयन प्रक्रिया – 

उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार होगा:-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापदंड एंव दक्षता परीक्षण
  • इंटरव्यू 

उम्मीदवारों को भर्ती हेतु चयन के लिए अधिसूचना में दर्शाये गए न्युनतम शारीरिक मापदंड एंव दक्षता परीक्षण की जांच करनी भी आवश्यक है।

शारीरिक मापदंड एंव दक्षता परीक्षण (PST/PET)

उम्मीदवार

ऊंचाई (cm)

छाती (cm)

सामान्य

फूलाना

पुरुष

163

84

05

महिला

150

79

05

चलने की गति: पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल चलने से 4 घंटे की अवधि में क्रमशः 25 और 16 किमी की दूरी को पूरा करना होगा।

मद

माप

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

उठक बैठक

25 मिनट में कई बार

क्रिकेट बॉल फेंको

56 मीटर

महिला उम्मीदवारों के लिए

स्टैंडिंग ब्रॉड जंप

1.35 मीटर

गोली चलाना

4.5 मीटर

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य और ओबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
  • राजस्थान राज्य बीसी / ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए, पंजीकरण शुल्क 350 रुपये है।
  • जबकि राजस्थान राज्य के लिए एससी / एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
  • ई-मित्र / सीएससी या नेट बैंकिंग / एटीएम कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें

री-ओपन आवेदन तिथि और रिक्ति नोटिसयहां क्लिक करें

डिटेल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

राजस्थान फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के बंपर पदों पर नौकरी चाहने वाले 10वीं, 12वीं पास महिला और पुरुष दोनो ही अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। ऐसे में आपको यह मौका अपने हाथों से नही जाने देना चाहिए और बिना किसी देर के ब्लॉग मे दिये गए उपरोक्त लिंक द्वारा जल्द रजिस्ट्रेशन करें। 

RSMSSB भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें