Get Started

RSMSSB भर्ती 2021 – फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर अधिसूचना की जाँच करें !!

4 years ago 2.9K द्रश्य

प्रिय उम्मीदवारों,

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 629 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से फायरमैन के लिए 600 पद और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के लिए 29 पद शामिल है। 

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर सीधी भर्ती परीक्षा-2021

स्वायत शासन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एंव मंत्रालयिक) सेवा निगम-1963 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 2014 के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कियें हैं।

  • विज्ञापन जारी होने के उपरांत विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।

महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार है:-

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)

रिक्तियां

629

पद नाम

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

18-08-2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

16-09-2021

परीक्षा की तिथि

दिसंबर 2021

रिक्ति संबंधित संपूर्ण विवरण

राजस्थान फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके सभी विवरण यहां देख सकते हैं -

पद का नाम

श्रेणी

रिक्तियां

आयु सीमा

वेतनमान

फायरमैन 

गैर-अनुसूचित क्षेत्र

581

18 से 40 वर्ष

पे मैट्रिक्स लेवल -4

अनुसूचित क्षेत्र

19

असिस्टेंट फायर ऑफिसर

गैर-अनुसूचित क्षेत्र

27

पे मैट्रिक्स लेवल -8

अनुसूचित क्षेत्र

02

कुल

629

आयु में छूट -

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2015-16 के बाद से न होने के कारण समस्त आवेदको को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छूट दी जाएगी।

  • सामान्य वर्ग एंव आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हो, उन्हें 5 वर्ष की छूट।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हो, उन्हें 10 वर्ष की छूट।

छूट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरुर पढ़ें।

अंशदायी पेंशन -

नये भर्ती/नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों के लिए नियमानुसार अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

शैक्षिक योग्यता:

फायरमैन के लिए - 

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सेकेंडरी या उसके समकक्ष अर्हता और फायरमैन ट्रेनिंग के साथ।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर के लिए –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक और असिस्टेंट फायर ऑफिसर डिग्री के साथ।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार होगा:-

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू 

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की स्किम और विस्तृत सिलेबस बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से उपलब्ध करवाया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षण -

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर सीधी भर्ती के मामले में शारीरिक स्वस्थता के लिए निम्नलिखित शारीरिक मानक आवश्यक होगें -

अभ्यर्थी


ऊंचाई (सेमी.)


भार

सीने का घेरा (सेमी.)

सामान्य

फैलाव

पुरुष

165 सेमी.

50 कि.ग्रा.

81

86

महिला

152 सेमी.

47.50 कि.ग्रा.

-

-

अनुसूचित जनजाति के पुरुष

160 सेमी.

50 कि.ग्रा.

76

81

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
  • राजस्थान राज्य बीसी / ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए, पंजीकरण शुल्क 350 रुपये है।
  • जबकि राजस्थान राज्य के लिए एससी / एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें (18 अगस्त से एक्टिव होगा)

डिटेल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

राजस्थान में सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को एक औ बड़ा मौका मिला है, ऐसे में सभी 12वीं और ग्रेजुएट महिला और पुरुष यह मौका अपने हाथ से ना जाने दें। 

RSMSSB भर्ती 2021 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें