Get Started

सलेक्टिव रसायन विज्ञान जीके प्रश्न एवं उत्तर

2 years ago 4.1K Views

सामान्य ज्ञान वह सेक्शन है जिसमें केमिस्ट्री जीके प्रश्नों को भी शामिल किया जाता है। आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में 3 से 4 केमिस्ट्री जीके प्रश्नों पूछे जाते हैं, जिन्हें छात्रों को जानने की आवश्यकता है। यहां, हमने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सलेक्टिव केमिस्ट्री जीके प्रश्न और उत्तर तैयार किये हैं 

जिसे उम्मीदवार इन सभी केमिस्ट्री जीके प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से अभ्यास करके अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं, इसके अलावा इस ब्लॉग में दिये गये महत्वपूर्ण केमिस्ट्री सामान्य ज्ञान प्रश्न आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये मजबूती प्रदान करेंगे।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

सलेक्टिव रसायन विज्ञान जीके प्रश्न एवं उत्तर            

  Q :  

ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

(A) पीतल

(B) डयूरालुमिन

(C) काँसा

(D) सोलडर

Correct Answer : C

Q :  

सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

(A) स्टील

(B) उपधातु

(C) गन मेटन

(D) सोल्डर

Correct Answer : D

Q :  

कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड

(B) कॉपर हाइड्राइड

(C) कॉपर ऑक्साइड

(D) कुछ नहीं

Correct Answer : C

Q :  

धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?

(A) कठोरता

(B) आघातवर्ध्यता

(C) चालकता

(D) सक्रियता

Correct Answer : B

Q :  

लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?

(A) हाइड्रोजन गैस

(B) ऑक्सीजन गैस

(C) अमोनिया गैस

(D) नाइट्रोजन गैस

Correct Answer : A

Q :  

मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह -

(A) अम्लीय है

(B) उदासीन है

(C) क्षारीय है

(D) सभी

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today