Get Started

सलेक्टिव रसायन विज्ञान जीके प्रश्न एवं उत्तर

4 years ago 6.4K द्रश्य
Q :  

अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?

(A) पारद मिश्रधातु

(B) आयरन मिश्रधातु

(C) अमलगम

(D) जिंक मिश्रधातु

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?

(A) जल में विलयेता

(B) निम्न द्रवणांक

(C) ज्वलनशीलता

(D) सभी

Correct Answer : A

Q :  

सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?

(A) सोडियम

(B) लीथियम

(C) कैल्सियम

(D) सभी

Correct Answer : A
Explanation :
क्षारीय धातुएँ (लिथियम, सोडियम, पोटैशियम) इतनी मुलायम होती हैं कि उन्हें चाकू से काटा जा सकता है। ताज़ा कटी हुई सतह चमकदार, चांदी के रंग की होती है, लेकिन यह जल्दी ही फीकी पड़कर धूसर हो जाती है क्योंकि धातु हवा में मौजूद ऑक्सीजन और पानी के साथ प्रतिक्रिया करती है।



Q :  

सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?

(A) सबसे अच्छे चालक हैं

(B) कम चालक हैं

(C) अचालक हैं

(D) सबसे अच्छे कुचालक है

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?

(A) सोडियम

(B) मैग्नेशियम

(C) जिंक

(D) सभी

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?

(A) कैल्सियम

(B) मैग्नेशियम

(C) कॉपर

(D) लेड

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें