निम्नलिखित में से कौन-सी यंत्र आरम्भिक पाषाण युग का मुख्य यंत्र नहीं था ?
(A) हाथ कुल्हाड़ी
(B) बड़ा छुरा
(C) कुल्हाड़ा
(D) खुरचनी
निम्नलिखित में से किसने पूरे श्रीलंका कब्जा लिया और इसे चोल साम्राज्य का एक हिस्सा बनाया ।
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजाराज चोल प्रथम
(C) परान्तक चोल प्रथम
(D) इनमें से कोई भी न
निम्रलिखित में से किसने तंजावुर में बृहदेशेश्वर मंदिर का निर्माण किया।
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजाराज चोल प्रथम
(C) परान्तक चोल प्रथम
(D) इनमें से कोई भी नहीं
ब्रिटेन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932 में अपनाई गई सम्राजयक अधिमान्यताओ ' की नीति को यह भी कहा जाता है
(A) हांगकांग समझोता
(B) लन्दन समझोता
(C) ओटावा समझोता
(D) पेरिस समझोता
निम्नलिखित में से लैला मजनू और तुगलकनामा की रचना किसने की ?
(A) अमीर खुसरो
(B) गाजी मलिक
(C) जुना खान
(D) इनमे से कोई नहीं
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें