Get Started

महत्तवपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी

5 years ago 357.3K द्रश्य

General Knowledge in Hindi for Competitive Exams

Q.41 राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ था? – 

(A) 18 अप्रैल, 2006

(B) 28 अप्रैल, 2006

(C) 08 अप्रैल, 2006

(D) 10 अप्रैल, 2006

Ans .   A

Q.42 राज्य स्तर पर लोक आयुक्त की नियुक्ति की सर्वप्रथम अनुशंसा किसने की थीं? – 

(A) भारत का प्रशासनिक सुधार आयोग (1966-70) 

(B) प्रशासनिक आयकर आयोग 

(C) प्रशासिक न्यायिक आयोग 

(D) प्रशासिक सेवाकर आयोग 

Ans .   A

Q.43 दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? – 

(A) राष्ट्रपति

(B) राजयपाल 

(C) उपराष्ट्रपति

(D) प्रधानमन्त्री 

Ans .   A

Q.44 राजस्थान विधान सभा के इतिहास में 30 जून, 2016 तक कितनी बार विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ और उस पर चर्चा हुई? – 

(A) चार बार

(B) पांच बार 

(C) सात बार 

(D) आठ बार

Ans .   A

Q.45 राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग है– 

(A) एक संवैधानिक संस्था

(B) एक न्यायिक संस्था 

(C) एक वैधानिक संस्था 

(D) एक कर संस्था

Ans .   A

Q.46 वर्ष 2015 तक राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कितीन बार चुनाव आयोजित किए गए है? – 

(A) 10

(B) 20

(C) 30

(D) 15

Ans .   A

Q.47 उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर कब बढ़ती है? – 

(A) जब बैंक दर कम कर दी जाती है

(B) जब बैंक दर ज्यादा कर दी जाती है

(C) जब बैंक दर कम या ज्यादा कर दी जाती है

(D) जब बैंक दर शून्य कर दी जाती है

Ans .   A

Q.48 भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान किसपर आधारित हैं? – 

(A) एनएसएसओ के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर

(B) एनएसएसओ के परिवारों के उपयोग व्यय के सर्वे पर

(C) एनएसएसओ के परिवारों के आय और व्यय के सर्वे पर

(D) एनएसएसओ के परिवारों के जनसंख्या के सर्वे पर

Ans .   A

Q.49 वर्ष 1951-52 से 2015-16 की अवधि के किस वर्ष में स्थिर कीमतों पर भारत की प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर सर्वाधिक रही? – 

(A) 2007-08

(B) 2008-2009

(C) 2010-2011

(D) 2005-2006

Ans .   A

Q.50 राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है? – 

(A) 1999-2000 

(B) 2008-2009

(C) 2010-2011

(D) 2005-2006

Ans .   A

For ask anything or more communication related selective important gk questions in Hindi, you can ask in the comment section. For more practice of selective important gk questions in Hindi questions and answers, visit next page.

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें