Get Started

भारतीय सामान्य ज्ञान महत्तवपूर्ण प्रश्न

Last year 204.3K Views

General Knowledge Questions


Q.11 राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं?
►-50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक

Q.12 राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
►-राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य

Q.13 नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया है?
दिल्ली और पुडुचेरी

Q.14 कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
►-जितनी बार निर्वाचित हो सके

Q.15 भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है ?
►-अप्रत्यक्ष रूप से यानी एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा समानुपातिक प्रणाली कहने का मतलब है कि प्रत्येक राज्य के चुने हुए विधायक और लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद की वोटिंग से राष्ट्रपति का चुनाव होता है
►-भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य निर्धारित किया गया है सांसदों का अलग मत मूल्य निर्धारित किया गया है
►- विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य =
राज्य की कुल जनसंख्या ÷ 1000/ विधायकों की कुल संख्या
►-सांसदों का मत मूल्य = विधानसभाओं के कुल निर्वाचित सदस्यों के कुल मतों का योग ÷1000/संसद के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या

Q.16 राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
►-पांच वर्ष

Q.17 राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
►-दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)

Q.18 सेवानिवृत्ति के बाद भारत के राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है?
►-नौ लाख रुपए

Q.19 क्या राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन और भत्ते घटाए जा सकते हैं?
►-नहीं

Q.20 राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे सौंपते हैं?
►-उपराष्ट्रपति

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today