'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) मोडी
(D) नागरी
निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?
(A) कटहल
(B) फर्न
(C) आर्किड
(D) गूलर
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?
(A) साल B. C. D.
(B) साजा
(C) बबूल
(D) खैर
हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का क्या रंग होता है ?
(A) काला
(B) नारंगी
(C) बैंगनी
(D) लाल
ग्राण्ड ट्रंक सड़क की योजना किसने बनाई थी?
(A) शेरशाह सूरी
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) चन्द्रगुप्त
(D) अकबर
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें