Get Started

ssc cgl maths question bank 2021

4 years ago 10.1K द्रश्य
Q :  

राम और श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 4:5 के अनुपात में है। पांच वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 5:6 हो जाता है। राम की वर्तमान आयु क्या है?

(A) 25 वर्ष

(B) 22 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(D) 30 वर्ष

Correct Answer : C

Q :  

A, B से 4 वर्ष छोटा हैं. B, C से 12 वर्ष छोटा हैं। 4 वर्ष के पश्चात C और A की आयु का अनुपात 9 : 5 हैं , B की आयु ज्ञात कीजिये ?

(A) 24

(B) 28

(C) 20

(D) 16

Correct Answer : C

Q :  

एक 15 मी.×10 मी. टैंक में 2 मी.×1.5 मी. वाले आयताकार पाइप से 20 किमी./घं. की दर से पानी बह रहा है। कितने समय में टैंक में पानी का स्तर 3 मी. उठ जायेगा?

(A) 23 सेकेण्ड

(B) 27 सेकेण्ड

(C) 15 सेकेण्ड

(D) 19 सेकेण्ड

Correct Answer : B

Q :  

पानी की 20 बाल्टियां एक टंकी को भर देती हैं, जबकि प्रत्येक बाल्टी की धारिता 14.5 लीटर है यदि प्रत्येक बाल्टी की धारिता 10 लीटर हो तो टंकी को भरने के लिए कितनी बाल्टियों की आवश्यकता होगी?

(A) 31

(B) 29

(C) 32

(D) 30

Correct Answer : B

Q :  

24 + 4 ÷ 4 समीकरण का हल है—

(A) 28

(B) 6

(C) 25

(D) 7

Correct Answer : C

Q :  

यदि (x +y) = 6 और x2 + y2 = 20 तो (x - y)2 का मान ज्ञात कीजिये ।

(A) 6

(B) 10

(C) 2

(D) 4

Correct Answer : D

Q :  

एक व्यक्ति 28 किमी. की दूरी प्रवाह के अनुदिश 5 घंटों में तैर सकता है और प्रवाह के विरूद्ध 13 किमी. की दूरी 5 घंटों में तैर सकता है। प्रवाह का वेग क्या है?

(A) 2.5 km./hr.

(B) 1.8 km./hr.

(C) 2 km./hr.

(D) 1.5 km./hr.

Correct Answer : D

Q :  

एक व्यक्ति की धारा के अनुकूल चाल 9 किमी/घं. है और धारा के प्रतिकूल चाल 3 किमी/घं. है स्थिर पानी में उसकी चाल क्या है?

(A) 12 किमी/घं.

(B) 5 किमी/घं.

(C) 10 किमी/घं.

(D) 6 किमी/घं.

Correct Answer : D

Q :  

x और (x+3) का LCM ज्ञात कीजिए

(A) x(x+3)

(B) x2(x+3)

(C) (x+3)

(D) x

Correct Answer : A

Q :  

156, 312 और 195 का HCF होगा।

(A) 39

(B) 3

(C) 78

(D) 13

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें