Get Started

SSC CGL रिजल्ट 2021 - SSC CGL टियर-1 रिजल्ट और मेरिट लिस्ट की जांच करें!!

2 years ago 2.1K Views

SSC CGL रिजल्ट 2021 आउट: स्टाफ चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) के टियर-I परीक्षा के लिए 26 नवंबर 2021 को SSC CGL रिजल्ट घोषित कर दिया है। सभी उम्मीदवार जो SSC CGL टियर-I परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे अब अपने SSC CGL टियर-I रिजल्ट 2021 की जांच कर सकते हैं। SSC CGL रिजल्ट के साथ SSC CGL टीयर-1 कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। SSC द्वारा SSC CGL टियर -2 परीक्षा में दिखाई देने के लिए 130,776 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

SSC CGL रिजल्ट 2021 टियर-1

SSC द्वारा कुल 7035 भर्तियों के लिए पिछले वर्ष SSC CGL नोटिफिकेशन 2020 जारी किया गया था। जिसके की टियर-I परीक्षा समाप्त होने के बाद अब अभ्यर्थियों को टियर-II, टियर-II (डिस्क्रिप्टिव पेपर), टियर-III (स्किल/टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) में शामिल होने की जरुरत है। SSC CGL 2021 के माध्यम से, योग्य उम्मीदवारों को लिस्ट-1 [सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO)], लिस्ट-2 [जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी (JSO) और सांख्यिकीय जांचकर्ता- ग्रेड-II] और लिस्ट-3 [सांख्यिकीय जांचकर्ता-ग्रेड II] के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

  • SSC CGL टियर-I रिजल्ट 2021 में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्ट की गया है, जिन्होंने टियर- I में कुल 200 में से निम्न कट-ऑफ के आधार पर अंक प्राप्त किये हो।

महत्वपूर्ण तिथि -

कार्यक्रम

विवरण

टीयर-1 परीक्षा का आयोजन

13 अगस्त 2021 से 24 अगस्त 2021

SSC CHSL टीयर -I रिजल्ट और कटऑफ की घोषणा

26 नवंबर 2021

SSC CHSL टीयर-II परीक्षा तिथि 28 और 29 फरवरी 2022
SSC CHSL टीयर-III परीक्षा तिथि 06 फरवरी 2022

टीयर-1 में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या

130776 उम्मीदवार

SSC CGL टियर-I रिजल्ट 2021 की जांच कैसे करें ?

  • SSCकी ऑफिशियल वेबसाइट यानि ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Results’ सेक्शन में जाएं और ‘CGL’ पर क्लिक करें।
  • Result of Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2020  - List I, II , III लिंक्स पर क्लिक करें।
  • आवश्यकतानुसार अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जायेगा, उसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

नोट - उम्मीदवार इसके अतिरिक्त नीचे दी गई टेबल की सहायता से डायरेक्ट ही रिजल्ट लिंक और मार्क्स लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CGL टियर-I आंसर की 2021

एक मानक प्रारूप में योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों  के अंक और  प्रश्न पत्र के साथ  फाइनल आंसर की 03.12.2021 को आयोग की वेबसाइट पर होस्ट की जाएंगी - https://ssc.nic.in। अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर  और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके 03.12.2021 से 24.12.2021 तक अपने अंक देख सकते हैं।

SSC CGL टीयर-1 कट-ऑफ

कट-ऑफ अंक और परीक्षा के टियर-II और टियर-III के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या निम्नानुसार है: -

लिस्ट-1: अभ्यर्थी टियर-I में योग्यता प्राप्त करने के लिए टियर-II [पेपर -1, पेपर-2 और पेपर-4 {सामान्य अध्ययन (वित्त और लेखा)}] और टियर-III

लिस्ट-2: अभ्यर्थी टियर-I में योग्यता प्राप्त करने के लिए टियर-II [पेपर -1, पेपर-2 और पेपर-3 (सांख्यिकी)] और टियर-III

लिस्ट-3: अभ्यर्थी टियर-I में योग्यता प्राप्त करने के लिए टियर-II (पेपर -1, पेपर-2) और टियर-III

महत्वपूर्ण लिंक -

SSC CGL टीयर-1 कटऑफ मार्क्स यहां क्लिक करें

SSC CGL टीयर-1 रिजल्ट

लिस्ट–I | II | III

SSC CGL टीयर-2 परीक्षा तिथि

यहां क्लिक करें

टियर I रिजल्ट रिलीज होने का डेट नोटिस

यहां क्लिक करें

SSC CGL नोटिफिकेशन 2020-21

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

SSC CGL परीक्षा 2021 में टियर-1 के माध्यम से नाम दर्ज करने वाले सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई। हालांकि यह लाखो उम्मीदवारों की बीच एक कठिन प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन अब क्वालिफाईंग उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानि डिस्क्रप्टिव पेपर के लिए मेहनत करने की जरुरत है। यह ब्लॉग SSC CGL रिजल्ट 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त आप SSC CGL टेस्ट सीरिज 2021 के साथ अपने आगामी SSC CGL  टियर-II परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, जहां आप प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट की सहायता से अधिकतम प्रश्नों को हल कर सकते हैं।

बेस्ट ऑफ लक!! 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today