Get Started

SSC CHSL शीर्ष 100 महत्वपूर्ण प्रश्न

2 years ago 9.1K Views
Q :  

एक निश्चित राशि पर 4 वर्षों के लिए 4% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज, उसी राशि पर 5% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्षों के लिए ब्याज से 80 रुपये अधिक है। राशि ज्ञात कीजिए।

(A) Rs. 6,000

(B) Rs. 8000

(C) Rs. 10000

(D) Rs. 12000

Correct Answer : B

Q :  

यदि वृत्ताकार वलय का क्षेत्रफल जिसकी आंतरिक और बाहरी त्रिज्या क्रमशः 8 सेमी और 12 सेमी है, त्रिज्या R1 और ऊंचाई h वाले बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है, तो R1 के पदों में h होगा:

(A)

(B)

(C)

(D) None of these

Correct Answer : C

Q :  

एक व्यक्ति 66 मीटर कपड़ा बेचकर 11 मीटर के बराबर हानि प्राप्त करता है। हानि प्रतिशत क्या है?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : A

Q :  

यदि 3 वर्ष के लिए प्रति वर्ष 5% पर एक निश्चित राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर 11.40 रुपये है, तो लगभग धनराशि क्या है?

(A) Rs.1475

(B) Rs.1585

(C) Rs.1485

(D) Rs.1495

Correct Answer : D

Q :  

23+ 3+33+333+3.33=?

(A) 395.33

(B) 372.33

(C) 702

(D) 702.33

Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) की स्थापना किसके नियमों के तहत की गई है?

(A) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी)

(B) सेबी

(C) विश्व बैंक

(D) आईएमएफ

Correct Answer : B

Q :  

जनजाति और राज्य के निम्नलिखित युग्मों में से कोन—सा सही सुमेलित नहीं है?

(A) थारू—मध्यप्रदेश

(B) आदि —अरूणाचल प्रदेश

(C) इरूला—केरल

(D) शहरिया—राजस्थान

Correct Answer : A

Q :  

रोगियों के दांत का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला दर्पण किस प्रकार का होता है?

(A) समतल

(B) अवतल

(C) समोतल

(D) उत्तल

Correct Answer : B

Q :  

पृथ्वी की भूमध्य रेखीय परिधी है लगभग—

(A) 31,000 किमी

(B) 40,000 किमी

(C) 50,000 किमी

(D) 64,000 किमी

Correct Answer : B

Q :  

'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?

(A) 15 जून 2005

(B) 20 अप्रेल 2008

(C) 19 मार्च 2005

(D) 15 जून 2006

Correct Answer : A
Explanation :
सूचना का अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 में पारित किया गया था। यह कानून भारतीय नागरिकों को सार्वजनिक प्राधिकरण से कोई भी सुलभ जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है और सरकार और उसके पदाधिकारियों को अधिक जवाबदेह और जिम्मेदार बनाता है।



Q :  

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना—सूक्ष्म सिंचाई (PMKSYMI) के तहत किसानों की सभी श्रेणियों के लिए केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी का क्या अनुपात है?

(A) 40:60

(B) 50:50

(C) 60:40

(D) 70:30

Correct Answer : C

Q :  

वैश्यावृत्ति के लिए बच्चो को बेचना किस धारा के तहत आता है?

(A) धारा 308

(B) धारा 361

(C) धारा 376

(D) धारा 372

Correct Answer : D

Q :  

सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

(A) बृहस्पति

(B) शनि

(C) यूरेनस

(D) नेपच्यून

Correct Answer : A

Q :  

हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है—

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया

(D) बैंक आॅफ बड़ौदा

Correct Answer : B
Explanation :

1. हमारे देश का केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है।

2. यह भारत का सर्वोच्च बैंक है और देश की मौद्रिक नीति का निर्धारण करता है।

3. RBI की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत हुई थी।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है?

(A) शैवाल

(B) जीवाणु (बैक्टरिया)

(C) विषाणु (वायरस)

(D) कवक

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today