Get Started

Statement and Assumption in Hindi Questions for Competitive Exams

5 years ago 20.0K Views

इस ब्लॉग में एक कथन दिए गए हैं तथा उससे सम्बंधित कुछ पूर्वधारणा (पूर्वानुमान) दी गयी हैं। आप को इन पूर्वधारणा पर विचार करना होगा तथा  देखना होगा की दिए गए कथन के लिए कोनसी पूर्वधारणा उपुयक्त है। तो, यहां विभिन्न परीक्षाओं और हिंदी में प्रश्नों के साथ अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यास कर सकते हैं। 

In Statement and Assumption, you are given the statement in the questions with two assumptions. You have to decide correct assumptions according to the statement. Statement and Assumption questions asked regularly in the competitive exams. 

So, here you can practice with the various statement and assumption in Hindi questions for your competitive exams.


Questions of Statement and Assumption in Hindi

Q.1. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है  है

कथन (Statement):

" इस पुल को रु 128 करोड़ की लागत से बनाया गया था लेकिन नागरिक बस सेवा भी इसका उपयोग नहीं कर रहा, इसे बिना उपयोग देखकर तरस आती है" - एक उपनगर के पूर्व और पश्चिम इलाके को जोड़ने वाले नए फ्लाई ओवर पर एक नागरिक का विचार |

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. ऐसे पुलों का निर्माण किसी भी सार्वजनिक उद्देश्य की सेवा नहीं करती है | 

2. सार्वजनिक परियोजना पर खर्च किये जाने वाले पैसे की कुछ जवाबदेही और उपयोगिता होनी चाहिए  

Ans .  B

Q.2. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

कपडे साफ करने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए | 

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. डिटर्जेंट साबुन का झाग अधिक बनता है | 

2. डिटर्जेंट चिकनाई और गन्दगी को हटाने में मदद करता है |

Ans .   B

Q.3. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement): 

जीवन के पहले चार-पांच वर्षो में प्रोत्साहन की कमी का बुरा परिणाम हो सकता है | 

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. बुद्धि के विकास का एक बड़ा हिस्सा जीवन के शुरूआती वर्षो में होता है | 

2. यदि 17 वर्ष की आयु में बुद्धि का मापन हो तो 50 फीसदी जानकारियाँ हम 4 वर्ष की आयु में सिख चुके होते है |

Ans .  A

Q.4. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

एक दवा कंपनी के विज्ञापन के अनुसार - "अपने बच्चो की याददाश्त बढाने के लिए हमारे उत्पादों को प्रयोग करिये | यह प्राकृतिक जड़ी-बूटियों पर आधारित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता "|

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. लोग सामान्यत: ऐसे चिकित्सा उत्पादों को चुनाव करते है जो उपयोगी हो और जिसका कोई साइड इफेक्ट न हो | 

2. कई अभिवावक द्वारा बच्चे की याददाश्त में सुधार करना महत्पूर्ण मना जाता है |   

Ans .  E

Q.5. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

सरकार ने रेलवे दुर्घटना में मारे गए लोगो के परिजनों को एक-एक लाख रूपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है | 

पूर्वधारणाएँ (Assumption): 

1. सरकार के पास मुआवजे पर होने वाले खर्चो की भरपाई करने के लिए पर्याप्त निधि है | 

2. निकट भविष्य में रेलवे दुर्घटनाओं में कमी हो सकती है |

Ans .  A

Q.6. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

विटामिन E के टैबलटो से परिसंचरण में वर्द्धि होती है जो आप के स्वाभाव को बेहतर स्थिति में बनाये रखता है |   

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. लोगो को बेहतर स्वभाव पसंद है 

2. परिसंचरण के आभाव में स्वभाव सुस्त हो जाता है |

Ans .  E

Q.7. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

डेली के संपादक को टेलीफोन ग्राहक द्वारा भेजे गए पत्रानुसार - '' कई शिकायतों के बावजूद मुझे नौ महीने का टेलीफोन बिल प्राप्त नहीं हुआ 

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. प्रत्येक ग्राहक को टेलीफोन कम्पनी से नियमित रूप से बिल प्राप्त करने का अधिकार है | 

2. ग्राहक की शिकायत उनकी सेवा में दोष की और इंगित करता है जो की सही होने की उम्मीद है |

Ans .  E

Q.8. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

यदि नियोक्ता तुम्हे उचित मजदूरी नहीं देता है तो तुम कोर्ट क्यों नहीं चले जाते ?

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच विवादों के मामलों में कोर्ट हस्तक्षेप कर सकता है | 

2. नियोक्ता को कर्मचारी को उचित मजदूरी देना अनिवार्य है |

Ans .  E

Q.9. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

XYZ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधन ने श्रमिक संघ से कहा की हड़ताल को तत्काल समाप्त कर दे अन्यथा प्रबंधन को मजबूरन कंपनी बंद करना होगा

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. XYZ प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन के पास कंपनी को बंद करने के आलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है | 

2. इस तरह की धमकी से श्रमिक संघ पर कुछ प्रभाव पड़ेगा |

Ans .  B

Q.10. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

कोई भी व्यक्ति यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता की दुर्भाग्य और विनाशकारी आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए हमारे देश को और कितना समय लगेगा 

पूर्वधारणाएँ (Assumption): 

1. आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करना असंभव है | 

2. आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के प्रयास चल रहे है |

Ans .  B

If you face any problem while solving statement and assumption in hindi questions, you can ask me in the comment section. Visit on the next page for more practice.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today