Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कथन और पूर्वधारणा प्रश्न

5 years ago 18.6K द्रश्य

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लॉजिकल रिजनिंग में अक्सर कथन और पूर्वधारणा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें अभ्यर्थी से यह अपेक्षा की जाती है कि वह किसी प्रश्न में दिए गए कथन के नीचे दी गई पूर्वधारणा के विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें। ऐसे प्रश्नों को हल करने मे कई बार परीक्षा में छात्रों को बहुत अधिक समय लग जाता हैं क्योंकि उन्हें सही का विकल्प चुनाव करना होता है, इसलिए इन प्रश्नो की रोजना प्रैक्टिस करना जरुरी होता है। 

आज मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लॉजिकल रिजनिंग के अंतर्गत कथन और पूर्वधारणा से जुडें प्रश्न प्रदान कर रहा हूं। यदि आप भी किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप दिये गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सहायता से अभ्यास कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण कथन और पूर्वधारणा प्रश्न

Q :  

निर्देश: - नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं है जिन्हे क्रमांक I और II दिये गये है कोई पूर्वधारणा यह बात होती है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह स्वीकृत हो आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन - सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है । 

उत्तर दीजिए 

( a ) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है । 

( b ) यदि केवल पूर्वधारणा II  अन्तर्निहित है । 

( c ) या तो I  या तो II अन्तर्निहित है । 

( d ) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है । 

( e ) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित है ।

कथनः 

पाँच वर्ष या इससे कम आयु के बच्चे का स्कूल में जाना बांछनीय है । 

पूर्वधारणाएं : 

I. बच्चे का उपर्युक्त स्तर के विकास की उम्र पर पहुंचने के बाद वह पढ़ाई के लिये तैयार होता है । 

II. छह साल की उम्र के बाद बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं देते है। 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : A

Q :  

कथन : 

हमारे उत्पाद का उपयोग हमारे बच्चे की याददाश्त में सुधार करने के लिए होता है । यह प्राकृतिक जड़ी बूटियों पर आधारित है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है । एक दवा कम्पनी का एक विज्ञापन 

पूर्वधारणाएं : 

I. लोग सामान्य तौर पर चिकित्सा उत्पाद को चुनते है जो उपयोगी होते है और इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है । 

II. बच्चे की याददाश्त में सुधार के लिए बहुत से माता-पिता महत्त्वपूर्ण जड़ी-बूटी के इस्तेमाल पर विचार करते है । 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : E

Q :  

कथन : 

“नीचे जाते हुए लिफ्ट का उपयोग न करे। "एक पाँच मंजिला इमारत के सबसे ऊपर की मौ जल पर निर्देश लिखा है ।" 

पूर्वधारणाएं : 

I. जब लिफ्ट नीचे जाती है तो वह कोई वजन उठाने में असमर्थ होती है । 

II. लिफ्ट की व्यवस्था सुविधा का मामला है और यह सही नहीं है । 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : B

Q :  

कथन : 

"वे लोग जो इस परीक्षा में पहली बार दिखाई दे रहे है उन्हें फार्म को भरने के लिये निर्देशों की सहायता लेनी चाहिए। “निरीक्षण कर्मचारी ने निर्देश दिया ।” 

पूर्वधारणाएं : 

I. फार्म कुछ पूर्ण हो गया है । 

II. अभ्यर्थी इस परीक्षा में कुछ अनुमान लगा सकते है । 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : B

Q :  

कथन : 

नेल्सन मंडेला 27 साल की सजा के बाद राष्ट्रपति बने । 

पूर्वधारणाएं : 

I. 27 साल की सजा के बाद कोई भी राष्ट्रपति बन जायेगा । 

II. राष्ट्रपति बनने की योग्यता सजा है ।

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें