Get Started

Time and Work Questions for SSC in Hindi

3 years ago 11.0K Views

टाइम एंड वर्क मैथ का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक सभी बड़े एग्जाम में पूछा जाता है | इस ब्लॉग में इसी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर दिए जा रहे है | ये प्रश्न उत्तर आप के अभ्यास के लिए बेहद जरुरी है | 

इसलिए आप इन प्रश्नो का अधिक से अधिक अभ्यास करे और अपने तैयारी को और अधिक बेहतर बनाये

Time and work is an important topic in mathematics. This topic questions asked in all most of the exams. So, here I am sharing your time and work questions for SSC in Hindi. To clear this topic, these questions will be very useful for your practice. 

So you should to practice more of these questions and make your preparation even better.

Practice Questions of Time and Work in Hindi


Q.1. एक मिस्त्री 1 दीवार को 10 घंटे में बना सकता है जबकि दुसरा मिस्त्री 9 घंटे में बना सकता है । जब दोनों मिस्त्री साथ काम करते है तो पता चला कि प्रति घंटा 10 ईंट कम लगाते  है । और दोनों मिलकर दीवार को 5 घंटे में बना देते है । तो दीवार में ईंट कितनी है ?

(A) 900 ईंट

(B) 100 ईंट

(C) 700 ईंट

(D) 250 ईंट 

Ans .  A

Q.2. 4 आदमी और 6 औरत किसी काम को 8 दिन में कर सकते  है । 3आदमी और 7 औरत  - उसी काम को 10 दिन में करते है । तो 10 औरत उस काम को कितने दिन में करेंगी ।

(A) 40 दिन

(B) 45 दिन

(C) 50 दिन

(D) 60 दिन

Ans .   A

Q.3. एक ठेकेदार ने किसी काम को 40 दिन में खत्म करने के  लिये 100 आदमी को काम पर लगा दिया , 35 दिन बाद   100 और आदमियों को काम पर लगाया तो काम खत्म  हुआ । अगर ये 100 और आदमी नहीं लगाये होते तो काम कितने दिन में खत्म होता ?

(A) 20 दिन

(B) 10 दिन

(C) 30 दिन

(D) 40 दिन

Ans .   B

Q.4. 1 आदमी या 2 औरते या 3 बच्चे किसी काम को 44 दिन में करते  हैं । 1 आदमी + 1 औरत + 1 लडका कितने दिन में कर पायेंगे ।

(A) 20 दिन

(B) 25 दिन

(C) 30 दिन

(D) 24 दिन 

Ans .   D

यदि आपको समय और काम के प्रश्नों के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today