Q.11. राम किसी काम को 15 दिन में जबकि राम और शिव मिलकर उस काम को 10 दिन में करते हैं । शिव अकेला उस काम को कितने दिन में करेगा ? ।
(A) 45 लड़के
(B) 30 लड़के
(C) 35 लड़के
(D) 50 लड़के
Q.12. 40 आदमी किसी काम को 40 दिन में कर सकते हैं । हर 10 दिन बाद 5 आदमी छोड़ जाते है तो काम कितने दिन में खत्म होगा ?
(A)
(B) 45 दिन
(C) 55 दिन
(D)
Q.13. सुरेश की कार्यक्षमता मिहिर से दुगुनी है । यदि दोनों मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में करते हों , तो सुरेश अकेला उस कार्य को कितने दिन में करेगा ?
(A) 9 लड़के
(B) 10 लड़के
(C) 18 लड़के
(D) 25 लड़के
Q.14. 25 आदमी किसी काम को 10 दिन में कर सकते है । 20 लड़के इस काम को 50 दिन में कर सकते है । 5 आदमी काम प्रारंभ करते है । और 10 दिन बाद कुछ लड़के जुड़ जाते है और शेष काम 20 दिन में पूरा हो जाता है । तो कितने लड़के जुड़े थे ?
(A) 25 लड़के
(B) 30 लड़के
(C) 20 लड़के
(D) 35 लड़के
Q.15. 1 आदमी और 3 औरतें और 4 लड़के किसी काम को 96 घंटे में कर सकते है । 2 आदमी और 8 लड़के उसी काम को 80 घंटे में कर सकते है । 2 आदमी और 3 औरतें उस काम को 120 घंटे में कर सकते है । 5 आदमी और 12 लड़के इस काम को कितने समय में खत्म कर लेगें ?
(A) 41 दिन
(B)
(C)
(D) 45 दिन
यदि आपको समय और काम के प्रश्नों के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें