Get Started

टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 19

4 years ago 2.8K द्रश्य
Q :  

NABARD की निवेश शाखा NABVENTURES ने अपना पहला निवेश किस ग्रामीण फिनटेक स्टार्ट-अप में किया है?

(A) जय किसान

(B) जय जवान

(C) जय भारत

(D) उदद्योग

Correct Answer : A

Q :  

विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

(A) 4 अप्रैल

(B) 6 अप्रैल

(C) 7 अप्रैल

(D) 5 अप्रैल

Correct Answer : C

Q :  

डिजिटल संगीत प्लेटफॉर्म क्यूकी डिजिटल मीडिया के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का क्या नाम है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(A) राजेश भाटिया

(B) संदीप संधु

(C) विक्रम सिंह

(D) समीर बंगारा

Correct Answer : D

Q :  

मई 2020 में मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर मुद्रास्फीति की वार्षिक दर क्या है?

(A) 2.21%

(B) 3.21%

(C) 1.21%

(D) 4.21%

Correct Answer : B

Q :  

किस संगठन ने ई-गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए अपने 500 से अधिक कार्यालयों में ‘ई-ऑफिस’ एप्लीकेशन लॉन्च किया?

(A) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)

(B) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र

(C) एनआईसी

(D) आई सी एम आर

Correct Answer : A

Q :  

चीनी कार निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने अपने विनिर्माण संयंत्र को आधुनिक बनाने के लिए किस भारतीय राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) पंजाब

(D) गुजरात

Correct Answer : B

Q :  

‘मर्त्यपूरा रे जमराज’, जिसने COVID-19 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में एक विशेष जूरी पुरस्कार जीता, किस भाषा में बनी एक लघु फिल्म है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) ओडिया

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें