Get Started

टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 09

5 years ago 3.1K द्रश्य
Q :  

विश्व कुष्ठ रोग दिवस निम्न में से कब मनाया जाता है?

(A) जनवरी के अंतिम रविवार

(B) फरवरी के अंतिम रविवार

(C) मार्च के अंतिम रविवार

(D) अप्रैल के अंतिम रविवार

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस भारतीय तेज गेंदबाज ने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है?

(A) उमेश यादव

(B) टी नटराजन

(C) अशोक डिंडा

(D) मोहम्मद शमी

Correct Answer : C

Q :  

Oxford Languages ने किस शब्द को 2020 का हिंदी भाषा का शब्द घोषित किया है?

(A) आत्मनिर्भरता

(B) हिम्मत

(C) गौरव

(D) कोविड-19

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) पंजाब

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : C

Q :  

सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कितने देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

(A) 25

(B) 30

(C) 15

(D) 20

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) प्रदीप कुमार जोशी

(B) एस.एन. सुब्रह्मण्यन

(C) वराहगिरी वेंकट गिरि

(D) रॉस बार्कर

Correct Answer : B

Q :  

किस संगठन को ऑक्सी लो कार्बन वेंचर्स से कार्बन-तटस्थ तेल की दुनिया की पहली खेप मिली है?

(A) भारत पेट्रोलियम

(B) ओ एन जी सी

(C) रिलायंस

(D) टाटा पेट्रोडाइन

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें