Get Started

टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 26

3 years ago 2.3K द्रश्य

क्या आप सरकारी नौकरी पाने की तलाश में हैं? तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि हाल ही में SSC CGL, SSC CHSL, RPSC, रेलवे जैसी अनेक भर्तियां निकली है। साथ ही यह कहना बिल्कुल सही है, कि कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी को जिनता भी समय दिया जाए उतना ही कम है, इसलिए गंभीर होकर दैनिक रुप से अधिक से अधिक अध्ययन करना प्रारंभ कर दें। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय बहुत महत्व रखता है और अधिकांश परीक्षाओं मे जीके प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यदि आप भी सरकारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान को जानने की जरुरत है। यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (जनवरी 26) प्रदान करते हैं, ताकि आप  उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेज  सबजेक्ट में पूरे अंक प्राप्त कर सकें। 

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

एस एस सी का परिणाम चेक करे: एस एस सी परिणाम 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021

Q :  

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद कैंटीन में किन लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने की घोषणा की है?

(A) मंत्री एवं अन्य लोग

(B) सांसद एवं अन्य लोग

(C) मंत्री एवं अन्य लोग

(D) अध्यापक एवं अन्य लोग

Correct Answer : B

Q :  

सिखों के 10वें एवं अंतिम धर्मगुरु गुरु गोविन्द सिंह जी की आज कौन सी वीं जयंती मनाई जा रही है?

(A) 454th जयंती

(B) 254th जयंती

(C) 354th जयंती

(D) 154th जयंती

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम 27 परियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गया है?

(A) ऋषभ पंत

(B) रॉबिन उथप्पा

(C) राजेश शर्मा

(D) पंकज वर्मा

Correct Answer : A

Q :  

भारत ने सबसे पहले किस पड़ोसी देश को 1.5 कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के डोज अनुदान सहायता के तहत गिफ्ट किये हैं?

(A) पाकिस्तान

(B) अफगानिस्तान

(C) भूटान

(D) ईरान

Correct Answer : C

Q :  

गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

(A) कमलम फ्रूट

(B) गुलाब फ्रूट

(C) मोगरा फ्रूट

(D) जंक फ्रूट

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान कांग्रेस के किस विधायक का 48 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) संजू सैमसन

(B) रॉबिन उथप्पा

(C) राजेश शर्मा

(D) गजेंद्र शक्तावत

Correct Answer : D

Q :  

किस कंपनी को वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(A) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)

(B) नेशनल बेल बोरिंग

(C) रिलायंस इंडस्ट्री

(D) टाटा इंडस्ट्री

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें