Get Started

टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अक्टूबर 19

5 years ago 3.2K द्रश्य
Q :  

यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अजय सिंह

(B) नाथुराम गोडसे

(C) दीपक वर्मा

(D) विशाल वी शर्मा

Correct Answer : D

Q :  

राज्यों की जीएसटी भरपाई के लिए केंद्र सरकार कितने करोड़ रूपए का कर्ज लेगा?

(A) 1.00 लाख करोड़

(B) 1.10 लाख करोड़

(C) 1.50 लाख करोड़

(D) 1.90 लाख करोड़

Correct Answer : B

Q :  

15 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?

(A) विश्व रोजगार दिवस

(B) विश्व स्वास्थय दिवस

(C) विश्व मेला दिवस

(D) विश्व हैंडवॉश दिवस

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है?

(A) पंजाब

(B) बिहार

(C) झारखंड

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में किसे 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया है?

(A) महबूबा मुफ्ती

(B) यासीन मलिक

(C) मीरवाइज उमर फारूक

(D) शब्बीर शाह

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है?

(A) जापान

(B) नेपाल

(C) इराक

(D) अमेरिका

Correct Answer : D

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है?

(A) 420 करोड़

(B) 520 करोड़

(C) 720 करोड़

(D) 250 करोड़

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें