Get Started

टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 10

3 years ago 2.3K द्रश्य

सरकारी नौकरी पाने की चाहत किसे नही होती है, आज हर कोई युवा SSC, UPSC, RRB, IBPS PO, SBI PO जैसी प्रतिष्ठित नौकरी पाना चाहता है। जिसके लिए त्याग, निष्ठा, कड़ी मेहतन आवश्यक है, साथ ही सिलेबस से संबंधित विषयों की जानकारी जरुरी है। बता दें कि सामान्य ज्ञान (GK) एक ऐसा विषय जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कोरिंग सबजेक्ट है। 

यहां हम उन सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जीके प्रश्नो (मई 10) से अवगत करवा रहे हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल परिणााम के लिए मददगार साबित होंगे, लेख मे कवर किए गए कई विषयों के बारे में नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नों के साथ दैनिक जीके से संबन्धित प्रश्न दिये हैं,जो आपकी कॉम्पटिशन एग्जाम पास करने में तैयार करेंगे । 

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021

Q :  

विभिन्न देशों के बाद अब किस देश ने भारत से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) जापान

Correct Answer : A

Q :  

किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है?

(A) भारत

(B) अर्जेंटीना

(C) अमेरिका

(D) जापान

Correct Answer : B

Q :  

पाकिस्तान में किस हिन्दू महिला ने पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा पास की है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) अमित शाह

(C) पंकज वर्मा

(D) सना रामचंद

Correct Answer : D

Q :  

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस गीता मित्तल को इंटरनेशनल एशोसिएशन ऑफ़ वीमेन जजेस द्वारा किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(A) अर्लिने पच्त ग्लोबल विजन पुरस्कार 2022

(B) अर्लिने पच्त ग्लोबल विजन पुरस्कार 2021

(C) अर्लिने पच्त ग्लोबल विजन पुरस्कार 2023

(D) अर्लिने पच्त ग्लोबल विजन पुरस्कार 2024

Correct Answer : B

Q :  

टोक्यो ओलम्पिक के लिए विनेश, अंशु मलिक और सोनम मलिक, के बाद क्वालीफाई करने वाली चौथी महिला पहलवान बन गयीं हैं?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) अमित शाह

(C) पंकज वर्मा

(D) सीमा बिस्ला

Correct Answer : D

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बने है?

(A) एस रेघुपति

(B) एमपी समीनाथन

(C) आर चक्रपाणि

(D) एमके स्टालिन

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय मूल के विख्यात इम्यूनोलॉजिस्ट प्रोफ़ेसर संजय घोष को किसके लिए चुना गया है?

(A) नेशनल अकेडमी ऑफ़ साइंसेज (एनएएस)

(B) नेशनल अकेडमी

(C) अकेडमी ऑफ़ साइंसेज

(D) नेशनल अकेडमी ऑफ़ कॉमर्स

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें