Get Started

टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न मार्च 26

4 years ago 2.7K द्रश्य

यदि कोई उम्मीदवार किसी सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तों उन्हें सामान्य ज्ञान से संबंधित इतिहास,राजनीति,भूगोल,नियम-कानून,देश और विश्व आदि से जुड़े सवालो को निरंतर हल करने की आवश्यकता हैं। ऐसे में अगर आप सामान्य ज्ञान के प्रश्न ढूढ़ रहे हैं,तो इस लेख से आपको काफी मदद मिलेगी।

यहां, हम तैयारी में जुटे सभी परीक्षार्थियों को ध्यान मे रखते हुए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ जरुरी जीके प्रश्न(मार्च 26) दैनिक रुप से बताने का प्रयास करते हैं। बता दें कि यह प्रश्न-उत्तर हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जिनके रोजाना अभ्यास से आप कॉम्पिटिशन एग्जाम को सफलता के साथ पास कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। 

To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.      

If you are finding a platform for SSC exam preparation online, click on SSC CGL maths questions and start your preparation with SSC CGL Important Questions. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair 

Current Affairs Questions 2020    

Q :  

बीमा नियामक, IRDAI ने दिशानिर्देशों को और मजबूत करने के लिए बीमा कंपनियों के कॉर्पोरेट प्रशासन प्रणाली पर अपने वर्तमान दिशानिर्देशों को बेहतर बनाने के लिए 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) अनिल कुमार

(B) प्रवीण कुटुम्बे

(C) एन.के. सिंह

(D) के.पी. सिंह

Correct Answer : B

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय नॉरूज़ दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) मार्च 12

(B) मार्च 21

(C) मार्च 15

(D) मार्च 5

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य ने घातक वायरस के प्रकोप के कारण प्रभावित होने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मुआवजे के रूप में 1,000 रुपये के साथ-साथ गरीब लोगों को एक महीने का मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की जीडीपी के विकास के अनुमान को 50 आधार अंकों (bp) से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

(A) 5.5%

(B) 5.2%

(C) 5.9%

(D) 5.2%

Correct Answer : B

Q :  

विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के पटलों पर अधिकारियों से मेल खाती महिलाओं की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 8

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) बैंक पर नियामक प्रतिबंधों को कितने समय तक बढ़ाया?

(A) 6 महीने

(B) 1 वर्ष

(C) 1 महीना

(D) 3 महीने

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारती एक्सा के साथ मिलकर एक मानार्थ बीमा योजना शुरू की है जो कोविद -19 सहित सभी चिकित्सा स्थितियों को कवर करेगी?

(A) यूको बैंक

(B) एसबीआई बैंक

(C) बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक

(D) डीबीएस बैंक इंडिया

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें